facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

iPhone SE 4, M4 से लेकर न्यू iPads तक, इस साल Apple के ये धांसू प्रोडक्ट बाजार में रखेंगे कदम, फीचर जानकर आप चौक जाएंगे

2025 शुरू हुए एक महीने से अधिक हो चुका है, लेकिन Apple की झोली नए प्रोडक्ट के मामले में अभी भी खाली है। हालांकि, आने वाले महीनों में Apple कई नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है।

Last Updated- February 03, 2025 | 3:35 PM IST
Apple

साल 2025 शुरू हुए एक महीने से अधिक हो चुके हैं लेकिन Apple ने अभी तक कोई भी नया प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया है। हालांकि, Apple कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें iPhone SE 4, M4-चिपसेट वाला MacBook Air और कुछ अन्य डिवाइस शामिल हैं, जैसे कि नया AirTag और एक स्मार्ट होम डिस्प्ले।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी साल की पहली छमाही में कई नए डिवाइस पेश करने वाली है। आइए जानते हैं कि Apple आगे कौन कौन से प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकता है।

आने वाले Apple प्रोडक्ट्स की पूरी जानकारी

iPhone SE (फोर्थ जेनेरेशन)

Apple का अगला iPhone SE मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा मॉडर्न डिजाइन के साथ आ सकता है। इसमें फ्लैट-फ्रेम स्ट्रक्चर और ग्लॉसी ग्लास बैक होगा, जो कि iPhone 14 से प्रेरित हो सकता है। हाल के iPhones के विपरीत, इसमें म्यूट स्विच (mute switch) को बरकरार रखा जाएगा।

फ्रंट की बात करें तो Apple इसमें होम बटन हटाकर, iPhone 14 जैसी नॉच के साथ Face ID इंटीग्रेट कर सकता है। iPhone SE 4 को A18 चिपसेट द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है, जो iPhone 16 और 16 Plus में भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसे 8GB RAM के साथ पेयर किया जाएगा, जिससे यह Apple Intelligence सपोर्ट करने वाला सबसे किफायती AI-सक्षम iPhone बन सकता है। स्टोरेज 128GB से शुरू होने की संभावना है, जो इसके पिछले मॉडल की तुलना में दोगुनी होगी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो, इस डिवाइस में 48MP का रियर सेंसर और 12MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

MacBook Air (M4 चिप)

M4-चिपसेट से लैस MacBook Pro मॉडल्स की लॉन्चिंग के बाद, Apple अब नए-जेनरेशन M4 चिप के साथ MacBook Air पेश कर सकता है। इस अपग्रेड के साथ, बेस मॉडल में 16GB RAM दी जा सकती है, जो हाल ही में MacBook Pro में किए गए बदलावों के अनुरूप होगी। हालांकि, डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

नए iPads

Apple अप्रैल में 11वीं पीढ़ी (11th-generation) का iPad लॉन्च कर सकता है, जिसमें A18 चिप होगी, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस और Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

इसके अलावा, Apple iPad Air को M3 चिप के साथ अपडेट कर सकता है। कंपनी नए एक्सेसरीज़ भी पेश कर सकती है, जिनमें खासतौर पर iPad Air मॉडल के लिए एक नया Magic Keyboard शामिल हो सकता है।

स्मार्ट होम डिस्प्ले

Apple कई स्मार्ट होम डिवाइसेस पर काम कर रहा है, जिनमें से पहला एक कंट्रोल हब (control hub) हो सकता है, जो कनेक्टेड डिवाइसेस को कंट्रोल करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस स्मार्ट होम डिस्प्ले में 6-इंच का स्क्वायर स्क्रीन, वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरा, बिल्ट-इन स्पीकर और एक रिचार्जेबल बैटरी हो सकती है।

यह डिवाइस watchOS और iOS StandBy मोड के हाइब्रिड इंटरफेस पर चल सकती है। यह होम ऑटोमेशन के साथ-साथ ब्राउज़िंग, मीडिया प्लेबैक और अन्य कार्यों के लिए समर्पित ऐप्स (dedicated apps) को भी सपोर्ट कर सकती है।

AirTags

Apple दूसरी पीढ़ी (second-generation) का AirTag ट्रैकर भी तैयार कर रहा है। इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है, लेकिन इसमें बेहतर ट्रैकिंग क्षमताएं (enhanced tracking capabilities) और उन्नत एंटी-स्टॉकिंग (anti-stalking) फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Apple Watch SE

Apple एक नई Apple Watch SE भी तैयार कर रहा है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। यह अपडेटेड मॉडल 2021 में लॉन्च हुई Apple Watch Series 7 से प्रेरित डिजाइन के साथ आ सकता है।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इसमें रigid plastic body इस्तेमाल कर सकता है, जिससे ज्यादा कलर ऑप्शंस उपलब्ध हो सकते हैं। न्यू मैटेरियल के साथ, तीसरी पीढ़ी (third-generation) की Apple Watch SE में नया प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो संभवतः Apple Watch Series 9 में इस्तेमाल किया गया S9 चिप होगा।

First Published - February 3, 2025 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट