facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Xtreme 125R की उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी Hero MotoCorp, बांग्लादेश में अस्थायी रुकावट

यह दूसरी बार है जब कंपनी इस मॉडल की उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। जून और जुलाई में हीरो ने अपनी उत्पादन क्षमता 150 प्रतिशत तक बढ़ाकर करीब 25,000 प्रति माह की थी।

Last Updated- August 14, 2024 | 10:08 PM IST
Hero MotoCorp to introduce new series of scooters; Will increase the production capacity of Xtreme 125R Hero MotoCorp स्कूटर की नई सीरीज पेश करेगी; Xtreme 125R की उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी

हीरो मोटोकॉर्प अधिक मांग से निपटने के लिए अगले कुछ महीनों के दौरान एक्सट्रीम 125आर की उत्पादन क्षमता 60 प्रतिशत तक बढ़ाकर प्रति माह 40,000 वाहन करने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी निरंजन गुप्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी बार है जब कंपनी इस मॉडल की उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। जून और जुलाई में हीरो ने अपनी उत्पादन क्षमता 150 प्रतिशत तक बढ़ाकर करीब 25,000 प्रति माह की थी।

अप्रैल-जुलाई की अवधि के दौरान कंपनी ने 110-125 सीसी वाली मोटरसाइकल श्रेणी की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो कुल 2,27,576 रही। यह उछाल मुख्य रूप से जनवरी में एक्सट्रीम 125आर की सफल शुरुआत के कारण हुई।

इसके विपरीत सायम के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकल की कुल बिक्री वृद्धि सालाना आधार पर नौ प्रतिशत के साथ 17.19 लाख हो गई। बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कंपनी ने जेसोर में अपना संयंत्र बंद कर दिया है, जिसे वह निलय मोटर्स के साथ मिलकर संचालित करती है। अलबत्ता मुख्य कार्य अधिकारी ने इसे ‘अल्पकालिक रुकावट’ कहा है।

उन्होंने बुधवार को विश्लेषकों के साथ एक बैठक के दौरान कहा ‘हां, बांग्लादेश एक झटका है। फिलहाल बांग्लादेश में लोगों (कर्मचारियों) पर ध्यान है। हम लोगों का ख्याल रख रहे हैं। कुल मिलाकर हमारे कुल राजस्व में बांग्लादेश की लगभग 0.3-0.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रहती है। परिचालन फिर से बहाल हो जाएगा। नई सरकार आ गई है। संयंत्र खोले जा रहे हैं। इसलिए यह कोई मध्य या दीर्घकालिक रुकावट नहीं है। यह अल्पकालिक बाधा है।’

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले 47.3 प्रतिशत तक बढ़कर 1,032 करोड़ रुपये हो गया। गुप्ता ने कहा कि मार्जिन राहत वाले दायरे में है और इसलिए कंपनी बाजार हिस्सेदारी और निवेश बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

उन्होंने कहा कि 100-110 सीसी मोटरसाइकल वाली श्रेणी में कंपनी ने पिछले साल नया मॉडल पैशन पेश किया और उसने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘इससे 100-110 सीसी श्रेणी में हमारी मजबूत बाजार हिस्सेदारी कायम रखने में मदद मिली है।’ उन्होंने कहा कि 110-125 सीसी मोटरसाइकल श्रेणी में कंपनी अब तीन ब्रांड – ग्लैमर, सुपर स्पलेंडर और एक्सट्रीम 125आर बेच रही है।

First Published - August 14, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट