फिनलैंड की मोबाइल कंपनी HMD (Human Mobile Devices) ने 25 जून को भारत में तीन नोकिया ब्रांड के फीचर फोन लॉन्च किए हैं – Nokia 3210, Nokia 220 4G और Nokia 235 5G. इन तीनों फीचर फोन्स में यूट्यूब, यूट्यूब म्यूजिक और यूपीआई (Unified Payment Interface) ऐप्स दिए गए हैं। नोकिया के फीचर फोन लाइन-अप में शामिल ये नए फोन भारत में HMD की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon इंडिया पर ऑनलाइन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध होंगे।
नया नोकिया 3210 फीचर फोन 90 के दशक के उसी मॉडल नंबर से प्रेरित होकर बनाया गया है। 2024 के मॉडल में 1450mAh की बैटरी है, जो कंपनी के दावे के अनुसार साढ़े नौ घंटे तक की बातचीत का समय देती है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा, फ्लैश लाइट और स्नेक गेम है। डिजिटल पेमेंट के लिए, Nokia 3210 में NPCI द्वारा स्वीकृत एक UPI एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल है, जिससे यूजर्स आसानी से स्कैन और पे कर सकते हैं।
नोकिया 3210 कुल आठ ऐप्स के साथ आता है, जिनमें मौसम, समाचार, सोकोबान, क्रिकेट स्कोर, 2048 गेम और टेट्रिस शामिल हैं। Nokia 3210 स्कूबा ब्लू, ग्रंज ब्लैक और Y2K गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
नोकिया 220 4G और नोकिया 235 4G
नोकिया 235 4G में 2.8 इंच की IPS डिस्प्ले है। इस फीचर फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और यह तीन रंगों: नीला, काला और पर्पल में उपलब्ध है। नए नोकिया 220 4G में भी 2.8 इंच की IPS डिस्प्ले है और इसमें पहले से लोडेड UPI एप्लिकेशन दिए गए हैं। इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है और यह पीच और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।
कीमत
तीनों डिवाइस HMD की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। नोकिया 3210 की कीमत 3,999 रुपये, नोकिया 235 4G की कीमत 3,749 रुपये और नोकिया 220 4G की कीमत 3,249 रुपये है।