iPhone 15 Series Sale: ऐप्पल (Apple) की मोस्ट अवेटेड iPhone 15 Series की आज (22 सितंबर) से भारत में सेल शुरू हो गई है। आईफोन लवर्स इस नए iPhone 15 मॉडल को फिजिकल स्टोर्स और Apple की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
बता दें कि भारत में ऐप्पल के दो स्टोर हैं – एक मुंबई के BKC में और दूसरा स्टोर दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में है।
अमेरिका की टेक जाइंट कंपनी ने 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके बाद से ही आईफोन कस्टमर्स इसको खरीदने के लिए काफी उत्साहित थे। आखिरकार आज वो घड़ी आ गई है जब यूजर्स iPhone 15 सीरीज के फोन को खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Meta ने भारत में Whatsapp पेमेंट सेवा का विस्तार किया, नए ‘टूल’ से खरीदारी होगी आसान
आईफोन की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। भारत में iPhone 15 Series Sale शुरू होने से पहले ऑफलाइन स्टोर्स पर भीड़ देखने को मिली। मुबंई और दिल्ली के स्टोर्स पर लोग घंटों से लंबी लाइन में खड़े रहे।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई के BKC स्टोर पर एक शख्स ने बताया कि वो स्टोर पर गुरुवार की शाम 3 बजे से खड़ा है और उसने भारत के पहले Apple स्टोर से पहला आईफोन खरीदने के लिए 17 घंटों तक लाइन में इंतजार किया। बता दें कि ये शख्स अहमदाबाद से आया था। इसके अलावा, और भी कस्टमर्स आईफोन 15 सीरीज खरीदने के लिए अलग-अलग शहरों से दिल्ली-मुंबई जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Truecaller New Update: कंपनी ने नया आइकन और लोगो किया लॉन्च, स्पैम कॉल की आसानी से होगी पहचान
#WATCH | Maharashtra | Long queues of people seen outside Apple store at Mumbai’s BKC – India’s first Apple store.
Apple’s iPhone 15 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/QH5JBAIOhs
— ANI (@ANI) September 22, 2023
#WATCH | A customer outside the Apple store at Mumbai’s BKC says, “I have been here since 3 p.m. yesterday. I waited in the queue for 17 hours to get the first iPhone at India’s first Apple store. I have come from Ahmedabad…”
Another customer, Vivek from Bengaluru says, “…I… https://t.co/0deAz5JkCH pic.twitter.com/YE6m5cufC2
— ANI (@ANI) September 22, 2023
Apple ने इंडियन कस्टमर्स के लिए iPhone 15 Series 12 सितंबर को लॉन्च की थी। इस सीरीज में ऐप्पल ने 4 नए मॉडल्स पेश किए हैं – iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max।
Apple iPhone 15 सीरीज की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से ही शुरू हो गई थी।
भारत में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79 हजार 900 रुपये है। आईफोन 15 की सबसे महंगी सीरीज का मॉडल है – प्रो मैक्स, जिसकी कीमत 1 लाख 59 हजार 900 रुपये है।
आइए, जानते हैं भारत में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत और अन्य विवरण:
iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है जबकि iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है।
Apple iPhone 15 के 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है, जबकि 128GB स्टोरेज क्षमता वाले iPhone 15 Plus मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है।
आईफोन के ये दोनों वेरिएंट ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध होंगे। जबकि Apple iPhone 15 और 15 Plus 5 कलर वेरिएंट है: Pink, Yellow, Green, Blue, और Black
यह भी पढ़ें : Apple iPhone 15 series: रेडिंगटन देशभर में मुहैया कराएगी आईफोन 15 और ऐपल वॉच