जेएलआर इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान किसी भी पहली तिमाही में सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसकी खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 102 फीसदी बढ़कर 1,048 यूनिट हो गई।
JLR इंडिया ने बयान में कहा कि रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की बिक्री में 209 फीसदी की अभूतपूर्व वृद्धि से ऐसा संभव हो सका। कंपनी के पोर्टफोलियों में इन तीनों मॉडलों की मांग लगातार बनी हुई है, और मौजूदा ऑर्डर बुक में इनकी 78 फीसदी हिस्सेदारी है।
Also read: चीनी कार कंपनी BYD के प्लांट को भारत सरकार की ना
JLR इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा, ‘हमारे ग्राहकों के बीच बढ़ती मांग के कारण हमारी ऑर्डर बुक मजबूत हुई है, और हम भारत में अपने कारोबार को लेकर उत्साहित और आश्वस्त हैं।’