facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Samsung Galaxy Unpacked Event 2023: फोल्डेबल-फ्लिप फोन के साथ लॉन्च हुए कई प्रीमियम डिवाइसेज

लाइव इवेंट के दौरान Samsung vs नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 5, गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट वॉच Galaxy Watch 6 सीरीज और टैब S9 को अनवील किया।

Last Updated- July 27, 2023 | 11:23 AM IST
Samsung Electronics’ Galaxy Unpacked 2023

Samsung Galaxy Unpacked Event 2023 : साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने बुधवार को धमाकेदार प्रोडक्ट लॉन्च किए। सियोल में आयोजित हुए कंपनी के सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Samsung Galaxy Unpacked event 2023) में, कोरियन जाइंट ने अपने फोल्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन को रिफ्रेश किया और बजट संस्करण के लिए एक प्रमुख हार्डवेयर अपग्रेड की घोषणा भी की। कंपनी ने फोल्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन की डिज़ाइन में भी बदलाव किया है।

Samsung Electronics’ Galaxy Unpacked 2023
Samsung Electronics’ new Galaxy Z Flip 5 foldable smartphones are pictured during Samsung Galaxy Unpacked 2023 in Seoul, South Korea, July 26, 2023. REUTERS/Kim Hong-Ji

लाइव इवेंट के दौरान कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 5, गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट वॉच Galaxy Watch 6 सीरीज और गैलेक्सी टैब S9 को अनवील किया है। बता दें कि यह इवेंट साउथ कोरिया के सियोल में 29 जुलाई तक जारी रहेगा।

 

दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन को किया लॉन्च – Samsung Galaxy Z fold 5

Samsung ने दावा किया है कि Samsung Galaxy Z fold 5 दुनिया का सबसे पतला फोन होने के साथ ही सबसे हल्का फोल्डेबल फोन है।  Samsung Galaxy Z fold 5 में 7.6 AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 6.2-inch की सैकेंडरी डिस्प्ले भी है। इस फोल्डेबल फोन की दोनों ही स्क्रीन्स 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के दी गई हैं। इस फोन का वजन 253 ग्राम है।

Samsung Electronics’ Galaxy Unpacked 2023
Samsung Electronics’ new Galaxy Z Flip 5 and Z Fold 5 foldable smartphones are pictured during Samsung Galaxy Unpacked 2023 in Seoul, South Korea, July 26, 2023. REUTERS/Kim Hong-Ji

Samsung Galaxy Z fold 5 का कैमरा फीचर

Samsung Galaxy Z Fold 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है,  जिसमें सैमसंग यूजर्स को 50MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा और सेकेंडरी पैनल पर 12MP का कैमरा का लुत्फ उठाने को मिलेगा। । इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP+4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें : अब Google Chrome और Safari ब्राउजर पर भी चलेगा Microsoft का BingAI

Samsung Galaxy Z fold 5 की रैम और स्टोरेज

इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज है।

Samsung Galaxy Z fold 5 बैटरी और चार्जर

कस्टमर्स को Samsung Galaxy Z fold 5 में 4400 mAh की बैटरी यूज करने को मिलेगी। जिसे चार्ज करने के लिए 25W का हाई स्पीड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जिंग की भी फैसेलिटी है।

Samsung Galaxy Z fold 5 की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) की कीमत 1799 डॉलर (लगभग 1.48 लाख रुपये) से शुरू है।

Samsung Galaxy Galaxy Z Flip 5

Samsung ने अपने इस हैंडसेट में फ्लिप पर अब तक की सबसे बड़ी कवर स्क्रीन दी है। कवर स्क्रीन के जरिए यूजर फोटो क्लीक कर सकता है। साथ ही इसमें हैंड्स-फ़्री वीडियो कॉल करना का भी ऑप्शन है।

Galaxy Z Flip 5 में 3.4 इंच की ‘फ्लेक्स विंडो’ QWERTY कीबोर्ड को सपोर्ट करती है।  इसमें 3,700mAh की बैटरी है।  इस मोबाइल का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 है, जो 3.36GHz की क्लॉक स्पीड वाला है। इसके अलावा, फोन को रन करने के लिए Android 13 बेस्ड One UI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Samsung Electronics’ Galaxy Unpacked 2023
Samsung Electronics’ new Galaxy Z Flip 5 and Z Fold 5 foldable smartphones are on display during Samsung Galaxy Unpacked 2023 in Seoul, South Korea, July 26, 2023. REUTERS/Kim Hong-Ji

Galaxy Z Flip 5 का कैमरा

Samsung के इस फोन में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का कैमरा है।

Galaxy Z Flip 5 की रैम और स्टोरेज

इस फोन में यूजर्स को 8GB रैम के साथ 256GB और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

जानें Galaxy Z Flip 5 की  प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5) की कीमत 999 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) से शुरू है।

TM Roh, President & Head of MX Business unveils Samsung Electronics’ new Galaxy Z Flip 5 and Z Fold 5 foldable smartphones during Samsung Galaxy Unpacked 2023 in Seoul, South Korea, July 26, 2023. REUTERS/Kim Hong-Ji

Samsung Galaxy Watch 6 और Galaxy Tab S9 सीरीज

सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नई स्मार्ट वॉच Galaxy Watch 6 भी लॉन्च की है। इसमें आपको न्यू वॉच फेस, हेल्थ ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर और स्लीप कैरेक्टर जैसे फीचर्स यूज करने को मिलेंगे। इसके अलावा सैमसंग ने नए टैबलेट Tab S9 की सीरीज भी लॉन्च की है, जिसमें तीन मॉडल शामिल हैं – S9, S9 प्लस और S9 अल्ट्रा ।

S9 मॉडल में आपको 11-इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वहीं, S9 प्लस और S9 अल्ट्रा 12.4-इंच और 14.6-इंच स्क्रीन साइज दी गई है। गैलेक्सी टैब S9 की बात करें तो यूजर्स को इसमें काफी एडवांस डिस्प्ले और स्पीकर का लुत्फ उठाने को मिलेगा।

कंपनी ने दावा किया है कि गैलेक्सी टैब एस9 (Galaxy Tab S9 ) सैमसंग का पहला डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस गैलेक्सी एस सीरीज का टैबलेट होगा। इसकी IP68 रेटिंग है जो पानी में पूरी तरह डूब सकती है। इसके साथ आपको एस पेन भी मिलेगा।

प्री-बुकिंग

सैमसंग इन नए डिवाइसेज के लिए प्री-ऑर्डर भी ले रहा है। जो लोग प्री-बुकिंग करना चाहते हैं तो 1,999 की एडवांस अमाउंट का भुगतान करके प्री-रिजर्व कर सकते हैं। साथ ही पहले से रिजर्व करने वाले कस्टमर्स को कंपनी 5,000 रुपये तक का बेनिफिट देगी।

ये भी पढ़ें : मोबाइल की ऑनलाइन बिक्री पड़ेगी धीमी!

First Published - July 27, 2023 | 11:23 AM IST

संबंधित पोस्ट