Discount on Maruti Cars: वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अपनी कमर कस ली है। कंपनी अपनी कई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।
त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी का फायदा उठाने के लिए मारुति एक्स्ट्रा छूट समेत कई तरह की नीतियां अपनाती रही है। इस त्योहारी सीजन के लिए भी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए कुछ अच्छे डिस्काउंट पेश कर रही है।
ये छूट ब्रेज़ा, ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस प्रेसो, वैगन आर, डिजायर और स्विफ्ट जैसे मॉडलों पर लागू होगी, जो सभी मारुति के एरेना शोरूम से उपलब्ध हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर 68,000 रुपये का डिस्काउंट
मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो K10 हैचबैक पर 68,000 रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि, यह ऑफर ऑल्टो K10 हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट पर ही मिल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑल्टो K10 हैचबैक के सामान्य वेरिएंट पर अभी भी 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति सुजुकी एस प्रेसो पर भी 68,000 रुपये की छूट
मारुति सुजुकी अपनी एस प्रेसो कार पर भी 68,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ऑल्टो K10 की तरह, यह छूट S Presso के CNG वेरिएंट पर भी उपलब्ध है। एस प्रेसो के रेगुलर वेरिएंट पर मारुति सुजुकी 53,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
मारुति सुजुकी की सेलेरियो पर भी 68 हजार रुपये का डिस्काउंट
मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो K10 और एस प्रेसो की तरह सेलेरियो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट पर भी 68,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, मारुति सुजुकी सेलेरियो हैचबैक के रेगुलर वेरिएंट पर 51,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
वैगन आर पर 58,000 रुपये की छूट
मारुति सुजुकी की वैगन आर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक गाड़ियों में से एक है। इसके बावजूद कंपनी वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट पर 58,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, वैगन आर के अन्य मॉडलों पर मारुति सुजुकी 46,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा पर 45,000 रुपये तक की छूट
मारुति ने इस साल जुलाई में अपने ब्रेज़ा के 1.5-लीटर पेट्रोल वाले इंजन पर माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी बंद कर दी। इसके बाद, कार की ईंधन दक्षता (fuel efficiency) भी कम हो गई। इसके असर ब्रेजा की बिक्री में गिरावट के रूप में पड़ा।
बिक्री में कमी को देखते हुए मारुति अब ब्रेजा के पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ब्रेज़ा के कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति की स्विफ्ट पर 47,000 रुपये का डिस्काउंट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस मॉडल ‘LXi’ ट्रिम लेवल पर कंपनी 47,000 रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि, ज्यादातर अन्य वेरिएंट पर कंपनी 42,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। कंपनी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
मारुति सुजुकी डिजायर पर 17,000 रुपये का डिस्काउंट
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर में स्विफ्ट जैसा ही इंजन है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट पर 17,000 रुपये की छूट उपलब्ध है। हालांकि, डिजायर के सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।