मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Q1 Results) का नेट प्रॉफिट 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 145.3 प्रतिशत उछलकर 2,485.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,012.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
हालांकि, मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट इससे पिछली तिमाही की तुलना में 5.27 प्रतिशत घट गया। तब कंपनी ने 2,623.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
कंपनी की नेट बिक्री में इजाफा
कार बनाने वाली कंपनी की नेट बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 21.89 प्रतिशत बढ़कर 30,845.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में यह 25,286.3 करोड़ रुपये थी।
वहीं, तिमाही आधार पर मारुति की कार बिक्री में केवल 234 गाडियों का अंतर आया है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 498,030 गाड़ियां बेचीं। इसमें सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
घरेलू बिक्री भी बढ़ी
कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में मारुति ने घरेलू बिक्री 434,812 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 9.1 प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं, मारुति ने बीती तिमाही में 63,218 गाडियों का निर्यात किया जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 69,437 कार्स को एक्सपोर्ट किया था।
मारुति का शेयर 1.48 प्रतिशत चढ़ा
कंपनी के बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) के साथ अनुबंध विनिर्माण समझौते को समाप्त करने और अल्पसंख्यक समेत सभी कानूनी और नियामक अनुपालनों के अधीन सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी) से एसएमजी के शेयर हासिल करने के विकल्प को मंजूरी दे दी गई। इसमें शेयरधारकों की मंजूरी भी शामिल है।
बीएसई सेंसेक्स पर मारुति सुजुकी का शेयर सोमवार के कारोबार में 1.48 प्रतिशत बढ़कर 9,806.25 रुपये पर बंद हुआ।