मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz ) ने भारत में किसी भी वर्ष की पहली छमाही यानी पहले छह महीनों में रिकॉर्ड बिकी दर्ज की है। साथ ही कंपनी ने मौजूदा वर्ष की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में भी अपनी बेस्ट बिक्री (Mercedes-Benz Sales) की है। जर्मनी की लक्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी के टॉप-एंड वाहनों की मजबूत मांग देखी जा रही है।
कार कंपनी ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जनवरी से लेकर जून 2023 के दौरान उसने रिकॉर्ड 8528 वाहनों को बेचा। इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 7573 वाहनों की बिक्री की थी।
मर्सिडीज-बेंज ने टॉप एन्ड वाहनों की मजबूत मांग देखी
साथ ही मर्सिडीज-बेंज ने टॉप एन्ड वाहनों की मजबूत मांग देखी है। कंपनी ने बताया कि 2023 की पहली छमाही में 2000 टॉप एंड वाहनों (Top-End Vehicle) की बिक्री की गई। सालाना आधार पर इसमें 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इसके अलावा मर्सिडीज का LWB E-Class सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना हुआ है जबकि GLE SUV सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी हुई है।
मर्सिडीज का बुकिंग आर्डर 3500 यूनिट के पार
जोरदार बिक्री के साथ मर्सिडीज का करेंट बुकिंग आर्डर 3500 यूनिट को पार कर गया है। कंपनी जल्द ही GLC का एक नया एडिशन भी लॉन्च कर सकती है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मेनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, “मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत मांग जारी रखी है और पहली छमाही तथा दूसरी तिमाही में में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री हासिल की है। हमारा ध्यान ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और अन्य सेगमेंट को पीछे छोड़ने वाले टॉप-एंड वाहनों को विकसित करने पर केंद्रित है।”
उन्होंने कहा, “हम शेष तिमाहियों को लेकर उत्साहित हैं, हमने अपने ग्राहकों के लिए कुछ बहुप्रतीक्षित लक्जरी वाहन तैयार किए हैं।”