एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 5,125 इकाई हो गई है।
कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। एमजी मोटर इंडिया ने जून, 2022 में 4,504 इकाई खुदरा बिक्री की थी।
कंपनी ने कहा, “बिपरजॉय चक्रवात के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई, लेकिन अब मानसून के बाद ग्राहक मांग बढ़नी चाहिए क्योंकि देश में एक साथ कई त्यौहार आने वाले हैं।”
कंपनी ने कहा कि साल 2023 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में उसकी बिक्री 40 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 14,682 इकाई रही थी, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 10,519 इकाई रही थी।