चैट जीपीटी (Chat GPT) के लाइव होते ही इसको लेकर टेक कंपनियों के बीच होड़ लग गई है। कई सारी कंपनियां अपना-अपना चैटबॉट की पेशकश कर रही हैं। एआई (artificial intelligence) की इस रेस में Microsoft Bing AI से लेकर गूगल (Google) का एआई टूल बार्ड (Bard) तक सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिख रहे हैं।
कुछ समय पहले Microsoft ने अपने Bing AI (Chat GPT की तरह काम करने वाला) को अलग-अलग Microsoft ब्राउज़र्स पर लाइव किया था। इस बीच एक बड़ी अपडेट यह है कि Bing AI का इस्तेमाल अब माइक्रोसॉफ्ट के अलावा दूसरे ब्राउजर्स पर भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Twitter logo: Elon Musk का ‘X’ बन सकता है ex! Meta, Microsoft जैसी कई कंपनियां कर सकती हैं ट्रेडमार्क का दावा
जानें किन ब्राउजर पर भी चलेगा Bing AI
खबरों के मुताबिक, अब Microsoft Bing AI का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट के अलावा Google Chrome और Safari जैसे ब्राउजर में भी कर सकेगा। ज्यादा सा ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए कंपनी ने Bing AI को दूसरे ब्राउजर्स के लिए खोल दिया है।
विंडो यूजर्स को एक पॉप-अप मैसेज मिलेगा जिसके जरिए माइक्रोसॉफ्ट की इस अपडेट की जानकारी मिल रही है।
माइक्रोसॉफ्ट के संचार निदेशक कैटलिन रॉल्स्टन ने The Verge को एक बयान में कहा, ” हम अन्य ब्राउज़रों पर अपने परीक्षण के हिस्से के रूप में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए सफारी और क्रोम में बिंग चैट तक पहुंच प्रदान कर रहे हैं।”
कंपनी ने कहा कि यह परीक्षण पूरा होने के बाद इसको और अन्य यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मेटा के थ्रेड्स से मस्क के Twitter को मिल सकेगी चुनौती !
सबसे पहले गूगल क्रोम में BingAI यूज करने के लिए BingAI टाइप करें। फिर आपको वेबसाइट पर Chat का ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करें। इसके बाद आप चैटबॉट से सवाल जवाब कर पाएंगे। बता दें कि बिंग चैट, चैट जीपीटी-4 मॉडल द्वारा संचालित है।
ये भी पढ़ें: इस बार DM पर पड़ी Twitter की नजर, स्पैम से बचने के लिए बदल दिए नियम