चीन की इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी BYD (Build Your Dream) आज भारत में अपनी प्रीमियम ईवी BYD SEAL को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को लेकर मार्केट में काफी दिनों से जोरदार क्रेच देखने को मिल रहा है।
2023 में दिखी थी झलक
BYD Seal कार की पहली झलक ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाई गई थी। अब आज यानी 5 मार्च से इस गाड़ी की लॉन्चिंग की जा रही है। बता दें कि भारतीय कस्टमर्स के लिए कंपनी यह गाड़ी 2 मॉडल में लॉन्च कर रही है। इसमें e6 MPV और Atto 3 Crossover SUV शामिल है।
यह कार पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है जहां इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 से है।
अगर आप भी इस बेहतरीन कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए, हम आपको इस ईवी के बार में बताते हैं खास बातें-
क्या है BYD सील के फीचर्स?
इस कार में 15.6 इंच का रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच स्क्रीन वाला डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। इसमें कुछ इनबिल्ट ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स हैं जैसे फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर कोलिजन वार्निंग फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर, लेन असिस्ट्स सिस्टम और डिस्ट्रैक्शन डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी शामिल है।
BYD की इस कार में, पैनारॉमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा और 19 इंच के एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो BYD SEAL को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग दी गई है।
भारत में इन कंपनियों से हो सकता है मुकाबला
BYD SEAL के लॉन्च होने से Hyundai Ioniq 5, BMW i4 और Kia EV6 जैसी गाड़ियों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
कितनी देर में होगी चार्ज?
BYD की नई ईवी को 150kW के चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने के लिए करीब 37 मिनट का समय लगेगा। वहीं, रेगुलर 11kW के AC चार्जर यह गाड़ी 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 8 घंटे से ज्यादा का समय लेगी।
कैसी है कार डिजाइन?
BYD SEAL की डिजाइन की बात करें तो यह कार को एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस ईवी में 2 बैटरी पैक मिल सकते हैं। इसके अलावा, इस कार में ग्राहकों को 61.4 kwh और 82.5 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। यह कार एक बार की चार्जिंग में 570 किलोमीटर तक दूरी तय कर पाएगी। वहीं, इस गाड़ी को 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ने में केवल 5.9 सेकंड का समय लगेगा।