OPPO ने 13 जून को भारत का पहला IP69 रेटिंग वाला स्मार्टफोन OPPO F27 Pro Plus लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह काफी मजबूत स्मार्टफोन है। F27 Pro Plus को गिरने से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए स्विस एसजीएस फाइव-स्टार रेटिंग और अमेरिकी मिलिट्री स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन मिला है। इसकी कीमत 27,999 रुपये रखी गई है और यह 20 जून से डस्ट पिंक और मिडनाइट नेवी रंगों में उपलब्ध होगा।
OPPO F27 Pro Plus की कीमत और वेरिएंट
8GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹27,999
8GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹29,999
OPPO F27 Pro Plus: कैसे खरीदें और शुरुआती ऑफर
आप OPPO की वेबसाइट, Amazon, Flipkart या चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से 20 जून से फोन की बिक्री शुरू होने से पहले ही प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
शुरुआती ऑफर के तौर पर कुछ चुनिंदा बैंकों (HDFC, SBI और ICICI बैंक) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा OPPO पुराना फोन एक्सचेंज करने पर ₹1,000 का बोनस भी दे रही है। आप 9 महीने की आसान किस्तों (EMI) पर भी फोन खरीद सकते हैं।
OPPO F27 Pro Plus: फीचर्स
मजबूत बॉडी: OPPO F27 Pro Plus फोन के अंदर एक विशेष परत लगाई गई है जो गिरने पर उसे होने वाले नुकसान को कम करती है। साथ ही मदरबोर्ड को सुरक्षित रखने के लिए एल्यूमिनियम एलॉय का इस्तेमाल किया गया है और स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लगा है।
इन सब खूबियों की वजह से इस फोन को गिरने से होने वाले नुकसान के लिए स्विस एसजीएस फाइव-स्टार रेटिंग मिली है और अमेरिकी सेना के मापदंडों (US मिलिट्री स्टैंडर्ड MIL-STD-810H method 516.8) के अनुसार भी इसे मजबूत माना गया है।
वाटरप्रूफ डिजाइन: इस फोन में माइक्रोफोन, स्पीकर होल, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी पोर्ट सभी वाटरप्रूफ हैं। माइक्रोफोन और स्पीकर पर एक खास फिल्म लगी है जो आवाज को तो अंदर आने देती है लेकिन पानी को रोकती है। वहीं, यूएसबी पोर्ट को सिलिकॉन की रिंग से सील किया गया है। इन सब सुरक्षा उपायों की वजह से इस फोन को तीन तरह की रेटिंग मिली हैं:
OPPO F27 Pro Plus: स्पेसिफिकेशन