चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने 5 जून को घोषणा की है कि वह 2024 के अंत तक अपने सभी स्मार्टफोन मॉडलों में 100 से ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स लाएगी। कंपनी ने बताया कि वह गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मीडियाटेक जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ मिलकर अपने स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कैपेबिलिटी बढ़ाएगी।
इसका फायदा कैमरे की तस्वीरों को बेहतर बनाने, भाषा को समझने में और फोन की बैटरी को स्मार्ट तरीके से चार्ज करने में मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी ने कहा है कि उसने दुनियाभर में AI से जुड़े 5,399 पेटेंट दर्ज कराए हैं।
OPPO का कहना है कि वे हर किसी के लिए AI वाले फोन लाना चाहते हैं। कंपनी के विदेशी बाजारों के सेल्स और सर्विस के अध्यक्ष बिली झांग ने बताया कि “यह AI फीचर्स कंपनी अब तक सबसे ज्यादा स्मार्टफोन मॉडलों में ला रही है। हम उम्मीद करते हैं कि इस साल के अंत तक तकरीबन 5 करोड़ लोग इन फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।”
OPPO का कहना है कि उनके आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में गूगल के जेमिनी के LLM होंगे। ये मॉडल AI टूलबॉक्स जैसे फीचर्स को चलाएंगे, जिनमें AI राइटर और AI रिकॉर्डिंग समरी शामिल हैं। AI राइटर, जैसा कि नाम से पता चलता है, लिखने में आपकी मदद करेगा।
यह वाक्य को पूरा करने, बेहतर शब्द चुनने और व्याकरण संबंधी गलतियों को सुधारने का सुझाव देगा। कुल मिलाकर, यह आपकी लिखे कंटेंट की क्वालिटी को बेहतर बनाएगा। साथ ही, यह कई भाषाओं में अनुवाद करने में भी सहायक होगा, जिससे आप अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट बना सकेंगे।
दूसरी तरफ, AI रिकॉर्डिंग समरी मीटिंग्स, रिकॉर्डिंग, पॉडकास्ट आदि को अपने आप संक्षेप में बता देगा। इससे आप बिना पूरे डॉक्यूमेंट को पढ़े उसका सार जान सकेंगे। साथ ही, यह महत्वपूर्ण जानकारी जैसे तारीखें, नाम और खास शब्दों को भी हाइलाइट करेगा ताकि आप किसी जरूरी चीज को चूक न जाएं।
OPPO के मुख्य प्रोडक्ट अधिकारी पीट लाऊ का कहना है, “अगली पीढ़ी के AI स्मार्टफोन मोबाइल फोन उद्योग में एक बड़े बदलाव की अगुआई करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “हम AI स्मार्टफोन के क्षेत्र में अहम योगदान देना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि उद्योग जगत के साथ मिलकर मोबाइल फोन उद्योग में नई खोज करेंगे और मोबाइल फोन के साथ आने वाले स्मार्ट अनुभव को नया रूप देंगे।”
OPPO का कहना है कि वे माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर टेक्स्ट को आवाज में और आवाज को टेक्स्ट में बदलने का ज्यादा बेहतर, सटीक और आसान अनुभव देने जा रहे हैं। यह माइक्रोसॉफ्ट के फास्ट ट्रांसक्रिप्शन और न्यूरल टीटीएस टेक्नोलॉजी की मदद से होगा।
OPPO का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट के Azure AI स्पीच सर्विस के नए फास्ट ट्रांसक्रिप्शन फीचर की मदद से वो ऑडियो रिकॉर्डिंग को ट्रांसक्रिप्ट करने का बहुत आसान तरीका बना पाए हैं।
साथ ही, माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर कंपनी विंडोज पीसी से कनेक्शन को और बेहतर बनाएगी। OPPO यूजर्स कनेक्टेड पीसी के जरिए माइक्रोसॉफ्ट कोपिलॉट का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन पर कंटेंट बनाने, टेक्स्ट मैसेज ट्रांसलेट करने और एड्रेस सर्च करने के लिए कर सकेंगे।
मीडियाटेक के साथ साझेदारी के बारे में OPPO का कहना है कि वे इस ताइवानी सेमीकंडक्टर कंपनी के साथ मिलकर अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए AI फीचर्स को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।
साथ ही, यह पार्टनरशिप खास OPPO की जरूरतों के हिसाब से AI फ्रेमवर्क बनाने में भी मदद करेगी। इससे OPPO को चिप बनाने वाली कंपनी की विशेषज्ञता का फायदा उठाते हुए अपने डिवाइस के लिए खास AI फीचर्स बनाने में मदद मिलेगी।