facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Redmi Note 14 5G Series Launch: 9 दिसंबर को लॉन्चिंग, इन धाकड़ फीचर्स से होगा लैस, जानें कीमत और खासियत!

इस लाइनअप के तहत, चीनी स्मार्टफोन निर्माता तीन नए स्मार्टफोन- Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Plus को भारतीय बाजार में उतारेगी।

Last Updated- December 08, 2024 | 7:57 PM IST
Redmi Note 14 Series Launch: Launching on December 9, the lens will have these amazing features, know the price and features! 9 दिसंबर को लॉन्चिंग, इन धाकड़ फीचर्स से होगा लैंस, जानें कीमत और खासियत!
Photo: Xiaomi

Redmi Note 14 5G Series Launch Date: शाओमी लगभग एक साल के बाद, सोमवार, 9 दिसंबर को भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 14 5G लॉन्च करने वाली है। इस लाइनअप के तहत, चीनी स्मार्टफोन निर्माता तीन नए स्मार्टफोन- Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Plus को भारतीय बाजार में उतारेगी। यूजर्स इस फोन का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। शाओमी ने सितंबर में Redmi Note 14 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन एडवांस फीचर्स देने का दावा करता है और लॉन्चिंग से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुका है। आइए जानते हैं Redmi Note 14 सीरीज कब लॉन्च होगी, इसकी कीमत क्या होगी, क्या फीचर्स मिलेंगे और कहां से इसे खरीदा जा सकता हैं।

कब लॉन्च होगा Redmi Note 14 सीरीज

रेडमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 14 5G को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि वह 9 दिसंबर, 2024 को एक विशेष लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी। इस इवेंट में कंपनी Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Plus लॉन्च करेगी। यह इवेंट दोपहर 12:00 बजे (IST) से शुरू होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी होगी। इसके अलावा, ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल पर रियल-टाइम अपडेट भी मिलेंगे।

Redmi Note 14 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Amazon और Xiaomi इंडिया के ऑफिशियल टीज़र्स के मुताबिक, Redmi Note 14 में 50MP और 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में एक शानदार डिस्प्ले, बेहतर प्राइवेसी फीचर्स और Xiaomi के AI असिस्टेंट AiMi का सपोर्ट मिलेगा।

भारत में लॉन्च होने वाला Redmi Note 14 सीरीज, अगर चीनी मॉडल के स्पेसिफिकेशन को फॉलो करता है, तो इसमें 6.67-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा।

परफॉर्मेंस के मामले में, भारतीय वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC चिपसेट मिलने की संभावना है। स्मार्टफोन में IP64 रेटेड डिज़ाइन है, जो इसे धूल और पानी से बचाने में मदद करेगा। फोन में 5,110mAh की पावरफुल बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 45W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Also read: Vodafone idea की बोर्ड मीटिंग: शेयरहोल्डर्स की निगाहें ₹2000 करोड़ के सौदे पर, शेयरों में दिख सकता है एक्शन

कितनी होगी Redmi Note 14 सीरीज की कीमत

रेडमी ने अभी तक इन स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi Note 14 5G का बेस वेरिएंट (6GB रैम और 128GB स्टोरेज) की शुरुआती कीमत 21,999 से हो सकती है। इसी तरह से, Redmi Note 14 Pro की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 28,999 से शुरू होने की उम्मीद है। इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन Redmi Note 14 Plus की कीमत 8GB रैम + 128GB मॉडल के लिए ₹34,999 बताई जा रही है।

कहां से खरीद सकेंगे Redmi Note 14 सीरीज

Redmi Note 14 5G की बुकिंग आप अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से कर सकते है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले, अमेज़न इंडिया पर एक माइक्रोसाइट ने इसकी उपलब्धता की पुष्टि की है। माइक्रोसाइट पर लिस्टिंग में फोन का डिज़ाइन चीनी वर्ज़न जैसा ही दिखाया गया है। भारत में यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, आप रेडमी की वेबसाइट और इसके रिटेल स्टोर से भी यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा।

First Published - December 8, 2024 | 7:57 PM IST

संबंधित पोस्ट