दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता सैमसंग ने अपने फैन एडिशन लाइन-अप में लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी S23 FE पर आकर्षक बैंक ऑफर की घोषणा की है। अब आप इस दमदार फोन को सिर्फ ₹39,999 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
ये ऑफर अभी से शुरू हो चुके हैं और सीमित समय के लिए ही मान्य रहेंगे, यानि आखिरी मौका 28 अप्रैल तक फायदा उठाने का है। गौरतलब है कि ₹39,999 कीमत के साथ, सैमसंग गैलेक्सी S23 FE अब Galaxy AI से लैस होने के साथ सबसे किफायती फोन है।
पिछले साल लॉन्च हुआ धमाकेदार स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S23 FE अब आपकी जेब पर बोझ नहीं डालेगा। जी हां, आपने सही पढ़ा! ये दमदार फोन, जो पिछले साल 59,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, अब सिर्फ 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दरअसल, इस फोन पर पहले से ही लिमिटेड समय के लिए 10,000 रुपये की छूट चल रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर 49,999 रुपये हो गई थी।
लेकिन अभी सैमसंग ने और भी मिठास घोल दी है। HDFC बैंक कार्ड पर इस फोन को खरीदने पर आपको 10,000 रुपये का तत्काल कैशबैक मिल रहा है। इस शानदार ऑफर के साथ आप कुल मिलाकर 20,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S23 FE: फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है जो दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन चाहते हैं। यह फोन Exynos 2200 चिपसेट से लैस है और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोटो लेने का शौक रखते हैं? तो घबराएं नहीं, क्योंकि गैलेक्सी S23 FE में 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8MP टेलीफोटो कैमरा मौजूद है।
यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो चैट असिस्ट, कॉल के लिए लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर जैसे खास गैलेक्सी AI फीचर्स से लैस है। साथ ही, गैलेक्सी S23 FE में जेस्चर-आधारित “सर्कल टू सर्च” फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन मिंट, ग्रेफाइट और पर्पल रंगों के अलावा खास इंडिगो और टेंजेरीन रंग विकल्पों में भी उपलब्ध है, जो सिर्फ सैमसंग की वेबसाइट से ही खरीदे जा सकते हैं।
Samsung Galaxy S23 FE: कीमत और ऑफर
8GB RAM + 128GB स्टोरेज: Rs 49,999 | ऑफर प्राइस: Rs 39,999
8GB RAM + 256GB स्टोरेज: Rs 54,999 | ऑफर प्राइस: Rs 44,999
बैंक ऑफर के अलावा भी गैलेक्सी S23 FE को खरीदने का एक और आसान विकल्प है। आप इस दमदार फोन को 12 महीने तक की आसान किस्तों यानी EMI पर भी खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आप EMI ऑप्शन चुनते हैं और साथ ही बैंक ऑफर का फायदा भी उठाना चाहते हैं, तो आपको 6 महीने या उससे ज्यादा की EMI अवधि चुननी होगी।
Samsung Galaxy S23 FE: फीचर्स
डिस्प्ले: 6.4-इंच फुलएचडी+ डायनामिक AMOLED 2X (120Hz रिफ्रेश रेट तक)
डायमेंशन और वजन: 76.5 X 158 X 8.2 मिमी, 209 ग्राम
रियर कैमरा: 50MP (f1.8) प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल (f2.2 और FoV: 123-डिग्री) + 8MP टेलीफोटो (f2.4, 3x ऑप्टिकल ज़ूम)
फ्रंट कैमरा: 10MP (f2.4)
प्रोसेसर: Exynos 2200 (4nm)
रैम: 8 जीबी
स्टोरेज: 128GB और 256GB
बैटरी: 4,500
चार्जिंग: 25W वायर्ड, तेज़ वायरलेस चार्जिंग 2.0, और वायरलेस पावरशेयर
प्लेटफ़ॉर्म: Android 14 (OneUI 6.1)
प्रोटेक्शन: IP68