टाटा मोटर्स ने अपने संपूर्ण कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट के लिए फंडिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने के वास्ते बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इसके लिए बजाज फिनसर्व लिमिटेड के हिस्से बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
ग्राहकों को बजाज फाइनेंस की व्यापक पहुंच, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों, ‘फ्लेक्सी’ ऋण और डिजिटल रूप से सक्षम ऋण वितरण से लाभ होगा।
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के उपाध्यक्ष एवं व्यवसाय प्रमुख (ट्रक) राजेश कौल ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि कमर्शियल व्हीकल्स फंडिंग में उनका (बजाज फाइनेंस) उद्यम उन्हें परिवहन क्षेत्र की अपार संभावनाओं का दोहन करने में सक्षम बनाएगा और इस साझेदारी से देश भर के उद्यमियों को लाभ होगा।’’
Also read: JLR 1.9 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी, 2028 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर जोर
बजाज फाइनेंस के उप प्रबंध निदेशक अनूप साहा ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य कमर्शियल व्हीकल खरीदने की प्रक्रिया को सुलभ तथा परेशानी मुक्त बनाना है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी अधिक कमर्शियल व्हीकल मालिकों को फंडिंग सॉल्यूशन के साथ सशक्त बनाएगी।’’