Honda amaze discount: अगर आप भी नयी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और वो भी कोई सेडान गाड़ी तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। ऑटोमोबाइल दिग्गज होंडा कार्स इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडलों पर बड़ी छूट का ऐलान किया है।
बता दें कि होंडा अपनी सेडान कार अमेज़, सिटी और एलिवेट एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर नवम्बर के अंक तक उपलब्ध हैं। कंपनी मॉडल और वैरिएंट के आधार पर 1 लाख रुपये से ज्यादा के ऑफर दे रही है।
होंडा अमेज
होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज (Honda Amaze) इस महीने सबसे ज्यादा छूट के साथ मिल रही है। खरीदार एक रुपये तक की बचत का फायदा उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेज के टॉप-एंड वीएक्स वेरिएंट पर 1.22 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं, एंट्री-लेवल ई वेरिएंट और मिड-लेवल एस वेरिएंट पर क्रमश: 72,000 और 82,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और फ्री एस्सेसरी शामिल हैं।
आपको बता दें अमेज़ की कीमत 7.23 लाख और रु. 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। होंडा अगले महीने अमेज का नया फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने जा रही है।
होंडा सिटी
मिड साइज सेडान सेगमेंट में पसंदीदा होंडा सिटी पर नवंबर में 1.14 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। फिफ्थ जनरेशन की सिटी के ZX वैरिएंट पर कंपनी की तरफ से 94,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि अन्य वेरिएंट पर 84,000 रुपये तक की पेशकश की जा रही है। सिटी के हाइब्रिड वर्जन पर भी 90,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
होंडा एलिवेट
इसके अलावा होंडा एलिवेट एसयूवी, जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसे मॉडलों को चुनौती देती है, पर भी इस महीने 75,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। जहां टॉप-एंड ZX वेरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है, वहीं अन्य वेरिएंट पर 65,000 का डिस्काउंट मिल रहा है।