WhatsApp New Update: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है, जिससे कि उनका एक्सपीरियंस बेहतर बनाया जा सके । हाल ही में मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप ने स्टेटस अर्काइव (Status Archive) के फीचर को पेश किया है।
इस नए फीचर के आने से वॉट्सऐप यूजर्स स्टेटस को 24 घंटे से ज्यादा समय तक के लिए लगा सकेंगे।
आइए, जानते हैं WhatsApp के नए अपडेट के बारे में…
WhatsApp ने अभी स्टेटस अर्काइव फीचर को केवल बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया है। इस फीचर को बिजनेस टूल के रूप में ही जोड़ा गया है। इस फीचर के मदद से यूजर्स अपने पुराने स्टेटस अपडेट को दोबार शेयर कर सकते हैं। फिलहाल, WhatsApp यूजर्स स्टेटस को केवल 24 घंटे तक के लिए ही लगा सकता हैं।
24 घंटे पूरे होते ही उनका स्टेटस अपने आप ही हट जाता है। ऐसे में यूजर्स के WhatsApp कॉन्टेक्ट्स कुछ जरूरी स्टेटस अपडेट की जानकारी को मिस कर देते हैं।
अब इस नए फीचर के आने से यूजर पुराने स्टेटस को Status Archive फीचर की मदद से देख सकेंगे।
WebBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर का इस्तेमाल अभी केवल वॉट्सऐप बिजनेस एंड्रॉइड के बीटा टेस्टर्स ही कर पाएंगे। हालांकि, आने वाले हफ्तों में यह फीचर बाकी के WhatsApp यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा।
बता दें कि इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप को अपडेट करना होगा। गूगल प्ले स्टोर से यूजर्स स्टेटस अर्काइव (Status Archive) फीचर को अपडेट कर सकते हैं।
यह फीचर वॉट्सऐप बिजनेस बीटा फॉर एंड्रॉइड वर्जन 2.23.11.18 के साथ मौजूद है।