Xiaomi 15 Series Launch: चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 Series को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra लॉन्च किए हैं। यह नई सीरीज पिछले साल की Xiaomi 14 Series का सक्सेसर है। दोनों स्मार्टफोन्स का डिजाइन काफी आकर्षक है। खासतौर पर, Xiaomi 15 Ultra अपने टू-टोन फिनिश के कारण अलग ही नजर आता है। दोनों स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है और इनका कैमरा सिस्टम Leica के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। बता दें कि Xiaomi 15 Ultra को चीन में 27 फरवरी को लॉन्च किया गया था, जबकि Xiaomi 15 पिछले साल अक्टूबर में चीन में डेब्यू कर चुका है।
Xiaomi 15 Ultra में 6.73-इंच WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 3200 x 1440 पिक्सल और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन में 1-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi 15 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB LPDDR5X RAM और एक एडवांस कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में 5410mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
डिजाइन की बात करें तो, Xiaomi 15 Ultra में एयरोस्पेस-ग्रेड फाइबरग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो PU लेदर या ग्लास फिनिश में उपलब्ध होगा। फोन को Xiaomi Dragon Crystal Glass 2.0 की सुरक्षा दी गई है। यह स्मार्टफोन क्रोम सिल्वर, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शंस में मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 15 Ultra में Leica Summilux ऑप्टिक्स के साथ अपग्रेडेड क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को लुभा सकता है।
50MP 1-इंच मेन कैमरा, Sony LYT-900 सेंसर के साथ
50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 14mm लेंस
50MP 3x फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा, 10cm मैक्रो कैपेबिलिटी के साथ
200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 4.3x ऑप्टिकल जूम के साथ
Also read: JRD Tata Birth Anniversary: एयर इंडिया से लेकर टाटा ग्रुप तक, विजनरी लीडरशिप की मिसाल
Xiaomi 15 उन यूजर्स के लिए है जो कॉम्पैक्ट फोन पसंद करते हैं। इसमें 6.36-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस बनाए रखता है। Xiaomi 15 में Leica-ट्यून ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
50MP मेन कैमरा, Light Hunter 900 सेंसर के साथ
50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 14mm लेंस
50MP 2.6x टेलीफोटो कैमरा, 10cm मैक्रो कैपेबिलिटी के साथ
Xiaomi 15 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM के साथ आता है। इसमें 5240mAh बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में एविएशन-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है, जो Ultra मॉडल की तुलना में ज्यादा ट्रेडिशनल लुक देता है। Xiaomi 15 ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और एक स्पेशल लिक्विड सिल्वर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
दोनों स्मार्टफोन्स Xiaomi HyperOS 2 पर ऑपरेट होते हैं, जो कई AI-पावर्ड टूल्स के साथ आता है। जैसे कि एआई राइटिंग (AI Writing), एआई स्पीच रिकग्निशन (AI Speech Recognition), एआई इमेज एन्हांसमेंट (AI Image Enhancement), एआई फिल्म (AI Film) आदि। ये फीचर्स यूजर्स को बेहतर टेक्स्ट जनरेशन, वॉइस रिकग्निशन, इमेज क्वालिटी में सुधार और एडवांस वीडियो एडिटिंग जैसी फीचर्स देते हैं।
कीमत की बात करें तो, Xiaomi 15 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की यूरोप में कीमत EUR 999 (लगभग ₹91,000) रखी गई है। वहीं, Xiaomi 15 Ultra के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 1,499 (लगभग ₹1,36,000) है।
चीन में इनकी शुरुआती कीमतें इस प्रकार हैं:
Xiaomi 15: CNY 4,499 (लगभग ₹54,000)
Xiaomi 15 Ultra: CNY 6,499 (लगभग ₹78,000)
भारत में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra की ऑफिशियल लॉन्चिंग 11 मार्च को होगी। हालांकि भारतीय बाजार के लिए इनकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।