facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

BSE में Bankex की एक्सपायरी अब सोमवार को होगी

एनएसई का निफ्टी-50 गुरुवार को एक्सपायर होता है, वहीं बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 6 सितंबर से बुधवार को होगी, जो अभी गुरुवार को होती है।

Last Updated- August 31, 2023 | 9:58 AM IST
IOC, ONGC, GAIL fined for failing to comply with listing norms

बीएसई ने बैंकेक्स (BSE Bankex) डेरिवेटिव अनुबंध की एक्सपायरी 16 अक्टूबर से शुक्रवार के बजाय सोमवार को करने का फैसला लिया है। एक्सचेंज ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएसई ने बाजार से मिले फीडबैक का हवाला देते हुए कहा, एसऐंडपी बीएसई बैंकेक्स की सोमवार को होने वाली एक्सपायरी के अनुबंध 13 अक्टूबर को सृजित होंगे और 16 अक्टूबर को ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

सेंसेक्स डेरिवेटिव अनुबंधों की एक्सपायरी शुक्रवार को होती रहेगी। एक्सचेंज ने दोबारा पेश सेंसेक्स व बैंकेक्स एफऐंडओ अनुबंधों की एक्सपायरी का विकल्प शुक्रवार को चुना था ताकि बाजार की अगुआ एनएसई से एक्सपायरी का दिन अलग हो। 25 अगस्त को हुई एक्सपायरी वाले बैंकेक्स की ट्रेडेड वैल्यू 4 करोड़ रुपये रही, जो एक हफ्ते पहले 1.7 करोड़ रुपये रही थी।

वॉल्यूम में इजाफा करने के लिए बदलाव

पिछले दो महीने में एनएसई व बीएसई अपनी लोकप्रिय डेरिवेटिव योजनाओं के लिए एक्सपायरी का दिन अलग-अलग कर रही है ताकि वॉल्यूम में इजाफा हो सके। चूंकि ट्रेडर एक्सपायरी के दिन ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में इस कदम से वॉल्यूम में इजाफा होने की संभावना है।

एक्सचेजों ने पहले कहा था कि संतुलित मार्केट डेवलपमेंट और संकेंद्रण का जोखिम टालने के लिए वह ऐसे कदम उठा रहा है। एनएसई का निफ्टी-50 गुरुवार को एक्सपायर होता है, वहीं बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 6 सितंबर से बुधवार को होगी, जो अभी गुरुवार को होती है।

इस बीच, निफ्टी फाइनैंशियल सविसेज के अनुबंध मंगलवार को एक्सपायर होते हैं। एनएसई ने पहले बैंक निफ्टी की एक्सपायरी बीएसई बैंकेक्स की मौजूदा समयसारणी के मुताबिक शुक्रवार को करने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में इस कदम को वापस ले लिया।

बाजार के विस्तार के चलते मिली बीएसई को कामयाबी 

जुलाई में एनएसई के एफऐंडओ का रोजाना औसत कारोबार 303 लाख करोड़ रुपये रहा और इसमें मासिक आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। बीएसई डेरिवेटिव का रोजाना औसत कारोबार 4.4 लाख करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक महीने पहले के मुकाबले 4.4 गुना ज्यादा है।

बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि डेरिवेटिव में बीएसई को कामयाबी बाजार के विस्तार के चलते मिली है, न कि एनएसई की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगाकर।

First Published - August 31, 2023 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट