facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Viacom18 और Warner Bros की हुई डील, JioCinema पर देख सकेंगे HBO कॉन्टेंट

Last Updated- April 28, 2023 | 10:15 AM IST
Jio Cinema

रिलायंस ने अपने स्ट्रीमिंग मंच जियो सिनेमा के लिए वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक के साथ हाथ मिलाया है ताकि जियो सिनेमा के मंच पर हॉलीवुड सामग्री की पेशकश करने और नेटफ्लिक्स के साथ-साथ एमेजॉन प्राइम को कड़ी टक्कर दी जा सके।
रिलायंस के वायकॉम 18 के बीच हुए करार में वार्नर ब्रदर्स के साथ-साथ इसकी एचबीओ सामग्री भी रिलायंस के जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी, जिसमें ‘सक्सेशन’, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’, ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ और ‘हैरी पॉटर सीरीज’ जैसी लोकप्रिय फिल्में और शो शामिल हैं। कंपनियों ने संयुक्त बयान के जरिये इसकी जानकारी दी। रॉयटर्स ने भी सूत्रों के हवाले से गुरुवार को इस सौदे की जानकारी दी थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया इकाई, नेटवर्क 18 मीडिया ऐंड इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों में 13.5 फीसदी तक की वृद्धि हुई। सूत्रों ने सौदे के वित्तीय ब्योरे की जानकारी नहीं दी है लेकिन बयान में सामग्री साझेदारी को ‘नया बहुवर्षीय समझौता’ बताया गया है जो अगले महीने शुरू होगा। कंपनियों ने कहा, ‘एचबीओ ओरिजिनल, मैक्स ओरिजिनल और वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन सीरीज का प्रीमियर उसी दिन जियो सिनेमा पर होगा जिस दिन अमेरिका में होगा।’

वार्नर ब्रदर्स के भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और कोरिया के अध्यक्ष क्लेमेंट श्वेबिग ने कहा कि यह समझौता दक्षिण एशियाई बाजार के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का हिस्सा था क्योंकि कंपनी अपने क्षेत्रीय व्यापार के पैमाने को और मजबूत करना चाहती है।
एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि यह साझेदारी बेहद खास होगी और जियो सिनेमा के मंच पर वार्नर ब्रदर्स की शानदार फिल्में देखी जा सकेंगी। सूत्र ने कहा कि वार्नर अब एमेजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉटस्टार सहित अन्य भारतीय प्रतिस्पर्द्धी ओटीटी को अपनी अधिकांश लोकप्रिय फिल्में या शो की पेशकश नहीं कर सकती है। सूत्र ने कहा, ‘यह एक विशेष करार है जिससे जियो सिनेमा, भारत में वार्नर, एचबीओ का घर बन जाएगा।’

सामग्री से जुड़े करार के चलते जियो सिनेमा पर हजारों घंटे की स्ट्रीमिंग सामग्री आएगी, जो मौजूदा सीजन में अपने मंच आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मुफ्त में दिखाने के चलते लोकप्रिय हो गया है।

वायकॉम 18 ने 2023 से 2027 तक की अवधि के लिए लगभग 2.9 अरब डॉलर में आईपीएल डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल किए, जो अधिकार पहले डिज्नी के पास थे। वायकॉम 18 के शेयरधारकों में रिलायंस, पैरामाउंट ग्लोबल के साथ-साथ बोधि ट्री भी शामिल हैं, जो जेम्स मर्डोक और स्टार इंडिया के पूर्व कार्यकारी उदय शंकर के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
बोधि ट्री ने हाल ही में वायकॉम 18 में 52.8 करोड़ डॉलर का निवेश किया।

दोनों कंपनियों के बीच एक करार के तहत 31 मार्च तक एचबीओ के कई शीर्ष रेटिंग वाले शो प्रसारित किए गए थे जिनमें सक्सेशन भी शामिल है। सूत्र ने बताया कि वार्नर ने अब तक भारत की शीर्ष स्ट्रीमिंग कंपनियों के साथ कई तरह के करार किए थे लेकिन वायकॉम-वार्नर सौदे में सामग्री से जुड़ी लाइब्रेरी और समृद्ध होगी क्योंकि इसमें एचबीओ, मैक्स और वार्नर की सामग्री भी शामिल होगी।

जियो सिनेमा ऐसे बाजार में नेटफ्लिक्स और एमेजॉन सहित अन्य प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश कर रहा है, जहां ऐसे मंच सस्ते डेटा के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शोध निदेशक नील शाह ने कहा, ‘आईपीएल से एचबीओ तक के ये बड़े करार न केवल उपयोगकर्ताओं को जोड़ने के लिहाज से बल्कि स्थिरता और हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भी बहुत अच्छे हैं।’

अभी, जियो सिनेमा एक छोटा खिलाड़ी है। मीडिया पार्टनर्स एशिया के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने सबस्क्रिप्शन वीडियो-ऑन-डिमांड बाजार में प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया जो निकटतम प्रतिद्वंद्वी हॉटस्टार के 23 फीसदी की तुलना में 2021 में 39 फीसदी राजस्व हिस्सेदारी हासिल की थी।

रॉयटर्स के इनपुट के साथ

First Published - April 28, 2023 | 10:01 AM IST

संबंधित पोस्ट