एयर कंडीशनर उद्योग के लिए कलपुर्जा बनाने वाली केआरएन हीट एक्सचेंजर ऐंड रेफ्रिजरेशन की मार्केट वैल्यू गुरुवार को इसकी ट्रेडिंग की शुरुआत पर दोगुनी से ज्यादा हो गई। शेयर ने 513 रुपये के उच्चस्तर और 450 रुपये का निचला स्तर छुआ और अंत में 478.5 रुपये पर बंद हुआ जो उसकी इश्यू प्राइस 220 रुपये से 2.2 गुना ज्यादा है।
बाजारों में बिकवाली के बावजूद कंपनी के शेयर में बढ़त देखने को मिली। इससे पहले केआरएन के आईपीओ को 213 गुना आवेदन मिले थे और आईपीओ पोर्टल चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के मुताबिक ज्यादा आवेदन पाने वालों में कंपनी की रैंकिंग नौवीं है। 342 करोड़ रुपये के आईपीओ को करीब 51,600 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।