facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

लगातार चौथी तिमाही में प्रवर्तकों के गिरवी शेयर घटे

प्रवर्तकों के गिरवी शेयरों की वैल्यू 1.96 लाख करोड़ रुपये रही, जो बीएसई 500 इंडेक्स के कुल बाजार पूंजीकरण का करीब 0.56 फीसदी है।

Last Updated- May 08, 2024 | 11:14 PM IST
Drop in Block deal: Decrease in wholesale deals due to market decline, falling to 6 month low in November बाजार में गिरावट से थोक सौदों में आई कमी, नवंबर में 6 महीने के निचले स्तर पर आया

प्रवर्तकों के गिरवी शेयरों में लगातार चौथी तिमाही में गिरावट आई है क्योंकि बढ़े हुए बाजार मूल्यांकन के कारण भारतीय कंपनी जगत को कम शेयर गिरवी रखकर उधार लेने में मदद मिली।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषण के अनुसार मार्च 2024 की तिमाही के आखिर में कुल प्रवर्तक शेयरधारिता के प्रतिशत के तौर पर गिरवी शेयर घटकर 1.1 फीसदी रह गए जो दिसंबर तिमाही में 1.17 फीसदी रहे थे।

प्रवर्तकों के गिरवी शेयरों की वैल्यू 1.96 लाख करोड़ रुपये रही, जो बीएसई 500 इंडेक्स के कुल बाजार पूंजीकरण का करीब 0.56 फीसदी है।

मार्च 2024 की तिमाही के आखिर में बीएसई 500 इंडेक्स 4.3 फीसदी चढ़ा जबकि मार्च 2024 में समाप्त 12 महीने में इसमें 32 फीसदी की उछाल आई। जून 2023 की तिमाही से प्रवर्तकों के गिरवी शेयर लगातार घट रहे हैं।

बीएसई 500 इंडेक्स में शामिल 73 कंपनियों के प्रवर्तकों ने मार्च 2024 की तिमाही में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा गिरवी रखा जबकि जून 2023 में ऐसी कंपनियों की संख्या 86 से कम है। इनमें से किसी भी कंपनी की 75 फीसदी से ज्यादा होल्डिंग गिरवी नहीं रखी गई।

बीएसई 500 के शेयरों में मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज, एरिस लाइफसाइंसेज, अशीक लीलैंड, जुबिलैंट फूडवर्क्स और लॉयड मेटल्स ने प्रवर्तकों के गिरवी शेयरों में बढ़ोतरी दिखी।

दूसरी ओर, कल्पतरू प्रोजेक्ट्स, भारत फोर्ज, जीएमआर एयरपोर्ट्स, लेमन ट्री और टाटा कम्युनिकेशंस ने गिरावट देखी। किसी भी कंपनी ने मार्च 2024 की तिमाही के दौरान नई गिरवी की खबर नहीं दी।

First Published - May 8, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट