उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) विनिर्माण क्षेत्र के स्टॉर्टअप को तेजी से बढ़ावा देने की पहल के तहत औद्योगिक घरानों से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। इसके तहत औद्योगिक घराने विनिर्माण इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित करेंगे। इससे विनिर्माण क्षेत्र के स्टार्टअप को विभिन्न स्तरों पर वित्तीय और गैर वित्तीय मदद मिल सकेगी। यह समझौते ज्ञापन पत्र पर इस माह के अंत में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। डीपीआईआईटी ने 100 से अधिक औद्योगिक घरानों, औद्योगिक एसोसिएशनों और यूनिकॉर्न से संपर्क साधा है और उन्हें विनिर्माण इंक्यूबेटर के महत्त्व व विनिर्माण स्टार्टअप के गठजोड़ के लाभ की जानकारी दी।
इस बारे में उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय को सवाल भेजा गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस मामले के संभावित साझेदारों के अनुसार डीपीआईआईटी ने इस पहल और योजना के बारे संक्षिप्त नोट भेजने में रुचि दिखाने वाली कंपनियों से संपर्क साधा है। इस समझौते पर संबंधित कंपनियों और विभाग के बीच हस्ताक्षर होना है।