Adani Group-MSEDCL Power Supply Deal: अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) और अदाणी पावर (Adani Power) ने आज यानी रविवार को ऐलान किया कि वे महाराष्ट्र राज्य डिस्कॉम (MSEDCL) के साथ 6.6 गीगावाट (GW) की संयुक्त बिजली खरीद समझौते (a power purchase agreement/PPA) पर हस्ताक्षर करेंगी।
कंपनियों ने अपनी घोषणा में कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के साथ लंबे समय के लिए बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर करेगी, जो 5 GW (5000 मेगावाट) सौर ऊर्जा (solar energy) की सप्लई के लिए होगा। इसके अलावा, अदाणी पावर महाराष्ट्र को 1496 मेगावाट (नेट) थर्मल पावर की सप्लाई के लिए एक लॉन्ग-टर्म बिजली आपूर्ति समझौते (PSA) पर हस्ताक्षर करेगी।
AGEL ने कहा कि 5 गीगावॉट (GW) का PPA अदाणी पावर को दी गई निविदा शर्तों (tender conditions) के तहत प्रदान किए गए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) के अनुसार होगा। यह सोलर कैपासिटी 25 सालों तक 2.70 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की फ्लैट दर पर बिजली की आपूर्ति करेगी। सौर परियोजनाएं (solar projects) तीन वर्षों के भीतर चरणबद्ध तरीके से विकसित की जाएंगी।
AGEL इस ऊर्जा की आपूर्ति गुजरात के कच्छ जिले में स्थित खवड़ा में अपने नवीकरणीय ऊर्जा पार्क से करेगा। अदाणी पावर महाराष्ट्र राज्य को नए 1600 मेगावाट के अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट से बिजली सप्लाई करेगी, जिसे डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट (DBFOO) आधार पर विकसित किया जा रहा है।
इस परियोजना में ईंधन की आपूर्ति शक्ति (SHAKTI) नीति के तहत कोयला लिंकिंग से होगी। अदाणी पावर MSEDCL के साथ 25 साल के लिए PSA पर हस्ताक्षर करेगा और इसकी आपूर्ति ढाई साल बाद शुरू होगी।
कंपनियों ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 5 GW की यह सोलर कैपासिटी 2020 के बाद से विश्व की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी के लिए टेंडर है, जो AGEL की भारत में लीडिंग रोल को और मजबूत करता है। इसी तरह, थर्मल एनर्जी का टेंडर भी हाल के वर्षों में प्राइवेट सेक्टर को दिया गया भारत का सबसे बड़े थर्मल पावर प्रोजेक्ट है।