टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वो कर दिखाया है, जो हर कंपनी का सपना होता है। टीसीएस अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस ब्रांड बन गई है। कंपनी की ब्रांड वैल्यू $21.3 बिलियन तक पहुंच गई है, जो किसी भी भारतीय कंपनी के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है।
15 साल, 826% की ग्रोथ!
टीसीएस ने 2010 में $2.3 बिलियन की ब्रांड वैल्यू के साथ शुरुआत की थी। लेकिन पिछले 15 सालों में इसकी ब्रांड वैल्यू 826% बढ़ गई। ये केवल एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि टीसीएस की मेहनत, इनोवेशन और ग्राहकों की संतुष्टि का प्रमाण है।
ब्रांड फाइनेंस के सीईओ ने की तारीफ
ब्रांड फाइनेंस के चेयरमैन और सीईओ, डेविड हाईग ने कहा, “टीसीएस हर साल कुछ नया कर रही है और अपने ब्रांड को पूरी दुनिया में मजबूत बना रही है। इस साल उन्होंने $20 बिलियन का बड़ा आंकड़ा पार किया है। ये उनके 600,000 कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। सभी को मेरी ओर से बधाई!”