facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

ABFRL: अब कपड़ा कारोबार में दम दिखाएगी बिड़ला

TCNS की खरीद के साथ फैबइंडिया, टाटा, RRL से मुकाबला करेगी बिड़ला

Last Updated- May 07, 2023 | 9:49 PM IST
Now Birla will show strength in textile business
BS

आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) ने सितंबर 2018 में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन करने वाली अपनी किराना रिटेल श्रृंखला (grocery retail chain) को बेचकर परिधान रिटेल (apparel retailing) पर ज्यादा ध्यान देने का निर्णय किया था। फ्यूचर समूह से 1,600 करोड़ रुपये में परिधान रिटेल श्रृंखला पैंटालून (Pantaloons) का अधिग्रहण करने के छह साल बाद किराना श्रृंखला की बिक्री की गई थी।

उसके बाद से आदित्य बिड़ला समूह ने विभिन्न अधिग्रहण के जरिये परिधान रिटेल कारोबार का विस्तार किया और 2017 में घाटे वाली ऑनलाइन रिटेल इकाई एबीओएफ (Abof.com -All About Fashion) को बंद कर दिया।

परिधान रिटेल इकाई आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (ABFRL) ने अरबों डॉलर राजस्व के साथ परिधान रिटेल पर ध्यान देने के लिए शांतनु ऐंड निखिल, तरुण तहिलियानी, सब्यसाची और हाउस ऑफ मसाबा जैसे जाने-माने डिजाइनरों के साथ नीतिगत साझेदारी की है।

बीते शुक्रवार को ABFRL ने TCNS क्लोदिंग में 1,650 करोड़ रुपये में 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौता किया है। इसके साथ ही कंपनी खुली पेशकश लाएगी और दोनों इकाइयों का विलय किया जाएगा।

सूचीबद्ध इकाई TCNS क्लोदिंग का बाजार पूंजीकरण 3,215 करोड़ रुपये है। इस कंपनी के पास डब्ल्यू, ऑरेलिया, विशफुल, फोकसॉन्ग और इलेवन जैसे ब्रांड हैं।

अधिग्रहण की घोषणा के बाद बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में ABFRL के प्रबंध निदेशक आशिष दीक्षित ने कहा, यह अधिग्रहण वास्तव में लंबी अवधि के लिहाज से सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य इस देश में एथनिक वियर बाजार में मजबूत कंपनी बनने का है।

उन्होंने कहा कि कंपनी मुख्य रूप से पुरुष वस्त्रों पर केंद्रित हुआ करती थी। मदुरा फैशन ऐंड लाइफस्टाइल विकास करते हुए भारत में पुरुषों के सिले-सिलाए कपड़ों के उद्योग में प्रमुख पसंदीदा बन गई थी।

Also Read: Birla Estate ने मुंबई में आलीशान घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदा

उन्होंने कहा कि हमने पैंटालूंस को जोड़ा, जिसमें महिलाओं के वस्त्रों का कुछ हिस्सा था, लेकिन ज्यादातर निजी लेबल और बाहरी ब्रांड थे। हमारे पास महिलाओं के लिए ब्रांड नहीं थे और हमारा एथनिक वियर कारोबार काफी हद तक नदारद था।

लगभग चार-पांच साल पहले हमने तय किया कि यह बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण बाजार है जिसे हम गंवा नहीं कर सकते। हालांकि कुछ देर हो गई, लेकिन हमने इस संबंध में एक पोर्टफोलियो बनाना शुरू कर दिया।

ABFRL की संपूर्ण एथनिकवियर कहानी में जो सबसे बड़ा हिस्सा नदारद था, वह था महिलाओं का प्रीमियम कारोबार क्योंकि वे अन्य सभी ब्रांड काफी महंगे/लक्जरी थे, जिनके साथ इसने साझेदारी की थी। इसलिएABFRL इस क्षेत्र में अवसरों की तलाश कर रही थी।

First Published - May 7, 2023 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट