अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने अदानी ग्रुप (Adani Group) की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अदाणी एंटरप्राइजेज में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर पांच प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।
अबू धाबी की कंपनी ने यह कदम अपने पोर्टफोलियो में बदलाव के हिस्से के रूप में समूह की दो अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के निर्णय के कुछ दिनों बाद लिया है।
आईएचसी ने अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज (एडीएक्स) को फाइलिंग में कहा, “हिस्सेदारी में यह रणनीतिक वृद्धि अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) के दुनिया के अग्रणी इनक्यूबेशन मॉडल में आईएचसी के दृढ़ विश्वास को दर्शाती है। हमारा मानना है कि हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों, ग्रीन हाइड्रोजन की ताकत और विभिन्न अन्य वर्टिकल को एईएल के तहत शामिल किया जा रहा है। अदाणी एंटरप्राइजेज भारत की मजबूत विकास यात्रा का विशिष्ट रूप से लाभ उठाने के लिए तैयार है।”
निवेश राशि का नहीं किया खुलासा
हालांकि, आईएचसी ने यह नहीं बताया कि उसने अदाणी एंटरप्राइज में कितना निवेश किया है। वहीं, अदाणी एंटरप्राइज में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य मंगलवार तक 13,600 करोड़ रुपये बनता है।
बता दें की अदाणी एंटरप्राइजेज का बाजार पूंजीकरण 2.72 लाख करोड़ रुपये है, जो ग्रुप के कुल बाजार पूंजीकरण का एक चौथाई हिस्सा है। अदाणी ग्रुप का मंगलवार के कारोबार के समापन तक बाजार पूंजीकरण 10.73 लाख करोड़ रुपये रहा।
IHC की अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.26 फीसदी हिस्सेदारी है और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.41 फीसदी। ये हिस्सेदारी IHC ने सितंबर 2022 में खरीदी थी।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अदाणी ग्रुप की इन दोनों कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए IHC ने एक खरीदार के साथ डील भी शुरू कर दी है। कंपनी इसे अपनी पोर्टफोलियो रीब्रांडिंग स्ट्रैटेजी का एक हिस्सा बता रही है।
तीन कंपनियों में है निवेश
IHC ने अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों- अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 200 करोड़ डॉलर का प्राइमरी कैपिटल इवेस्टमेंट किया था।