अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस ने सोमवार को कहा कि उसने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 1 अरब डॉलर जुटाए जबकि लंबी अवधि के वैश्विक निवेशकों व देसी म्युचुअल फंडों से करीब छह गुना मांग देखने को मिली।
कंपनी ने कहा, ये हालात देश के ऊर्जा समाधान में अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस की अहम व अग्रणी स्थिति को रेखांकित करता है और देश के बिजली क्षेत्र के परिदृश्य को लेकर निवेशकों के भरोसे को भी।
कंपनी ने कहा कि यह लेनदेन 30 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद शुरू हुआ, जिसका आकार 5,861 करोड़ रुपये (70 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का था, जिसमें इसका आकार 8,373 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर) तक बढ़ाने का विकल्प रखा गया था।