अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी और सात अन्य के खिलाफ रिश्वत देने का आरोप लगाए जाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर भाव में आज तेज गिरावट से समूह का कुल बाजार पूंजीकरण 2.2 लाख करोड़ रुपये घट गया।
अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि अदाणी और अन्य सौर ऊर्जा ठेके हासिल करने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने की योजना में शामिल थे। लेकिन अमेरिकी निवेशकों से धन जुटाने के क्रम में इस तथ्य को छुपाया गया था।
20 सितंबर, 2022 को समूह का बाजार पूंजीकरण 22.96 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था लेकिन आज बाजार पूंजीकरण में एक दिन में तीसरी सबसे बड़ी गिरावट आई है। समूह का बाजार पूंजीकरण सर्वोच्च स्तर से करीब 10.9 लाख करोड़ रुपये घट गया है।
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 22.6 फीसदी टूट गया। अदाणी ग्रीन में 19 फीसदी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 फीसदी की गिरावट आई। अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड 13.5 फीसदी, अदाणी टोटल गैस 10.4 फीसदी और अदाणी विल्मर 10 फीसदी गिरावट पर बंद हुए। समूह के अन्य शेयरों में 9.1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।