facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Airtel FY24Q2 Results: भारती एयरटेल का 37.5% घटा नेट मुनाफा, रेवेन्यू में हुआ इजाफा

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में Airtel का रेवेन्यू 7.3 प्रतिशत बढ़कर 37,044 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- October 31, 2023 | 6:16 PM IST
Bharti Airtel

भारत की दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) यानी सितंबर तिमाही के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर (YoY) 37.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कंपनी ने जानकारी दी की उसका नेट मुनाफा FY24Q2 में घटकर 1,341 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसने 2145 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में एयरटेल का रेवेन्यू 7.3 प्रतिशत बढ़कर 37,044 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 34,526.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था।

कंसोलिडेटेड नेट इनकम में हुआ इजाफा

सितंबर तिमाही में एयरटेल की कंसोलिडेटेड नेट इनकम (एक्सेप्सनल आइटम्स से पहले) बढ़कर 2,960 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि सालाना आधार पर 44.2 प्रतिशत का इजाफा है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के दूसरे सबसे बड़े वायरलेस ऑपरेटर, भारती एयरटेल लिमिटेड ने वन टाइम चार्म के कारण उम्मीद से कम तिमाही मुनाफा कमाया।

रिपोर्ट ने बताया कि अरबपति सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली कंपनी की नेट इनकम 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 38% गिरकर 1340 करोड़ रुपये हो गई। यह ब्लूमबर्ग सर्वेक्षण में विश्लेषकों द्वारा अनुमानित औसत 3205 करोड़ रुपये के मुनाफे के आधे से भी कम था। इसमें एकमुश्त 15.7 अरब रुपए का नुकसान हुआ।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक (MD) और डॉयरेक्टर निदेशक गोपाल विट्ठल ने कहा कि इस तिमाही में फिर से कंपनी ने सॉलिड रेवेन्यू ग्रोथ और बेहतर मार्जिन दर्ज किया है। उन्होंने कहा, ‘हमारे भारत के राजस्व में तेजी जारी है और तिमाही दर तिमाही 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, हमारा कंसोलिडेट रेवेन्यू नाइजीरियन नायरा (Nigerian Naira) के डिवैल्युएशन से प्रभावित हुआ है।’

5G यूजर्स की बढ़ी संख्या

बता दें कि एयरटेल ने पिछले महीने कहा था कि उसके पास 5G सर्विस के लिए 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। हालांकि, विट्ठल ने कहा कि कंपनी ने 77 लाख नए 4G/5G सब्सक्राइब और जोड़े हैं।

Also read: Reliance Jio Q2 Results: जियो का नेट मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू में 10% का इजाफा

अगर 5G यूजर्स की संख्या के बारे में बात की जाए तो रिलायंस जियो ने एयरटेल को पीछे छोड़ हुआ है। जियो के पास 7 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स हैं।

मार्जिन में भी आई कमी

कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि उसका दूसरी तिमाही में EBITDA 17,721.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,665 करोड़ रुपये हो गया, जो कि 10.96 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

कंपनी के मार्जिन में गिरावट देखने को मिली। इसका EBITDA मार्जिन 0.2 प्रतिशत यानी 20 बेसिस पॉइंट घटकर 53.1 प्रतिशत हो गई।

बढ़ा खर्च

एयरटेल का खर्च भी 3.5 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इसकी वजह ज्यादा नेटवर्क ऑपरेटिंग और मार्केटिंग खर्च बताया है।

शेयरों में भी गिरावट

टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने शेयर BSE पर 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 914.20 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयरों में 7.05 अंकों की गिरावट आई। एनएसई पर एयरटेल के शेयर 1.30 प्रतिशत गिरकर 536.35 रुपये पर बंद हुए।

First Published - October 31, 2023 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट