भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel ) ग्रीन एनर्जी की तरफ तेजी से बढ़ रही है। कंपनी ने सोमवार को ऐलान किया कि वह वित्त वर्ष24 की चौथी तिमाही (F24Q4) तक अपनी डेटा सेंटर कंपनी Nxtra के लिए 23,000 MWh (मेगावॉट प्रति घंटे) की रिन्यूबल एनर्जी खरीदेगी।
कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने की होड़ में Airtel ने रिन्यूबल एनर्जी खरीदने का ऐलान किया है। Airtel कॉन्टिनम ग्रीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Continuum Green India Pvt Ltd ) और वाइब्रेंट एनर्जी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (Energy Holdings Pte Ltd.) की तरफ से मैनेज की जा रही रिन्यूबल एनर्जी प्रोजेक्ट में निवेश करने का प्लान बना रही है। निवेश का लक्ष्य Nxtra के एज डेटा सेंटर (Edge data centre ) फैसिलिटी में से छह फैसिलिटीज को बिजली देना है।
अधिग्रहण ओपन एक्सेस रूट के माध्यम से शुरू होगा, जिसमें Airtel ग्रीन प्रोजेक्ट कंपनी Continuum Green India Pvt Ltd में निवेश करेगी। Continuum Green सोलर और विंड एनर्जी के जरिये मध्य प्रदेश में Nxtra के Edge data सेंटरों में इको फ्रेंडली पावर सप्लाई करेगी।
इसी तरह, Airtel ने विजयवाड़ा में अपने एज डेटा सेंटर को सोलर एनर्जी की सप्लाई करने के लिए वाइब्रेंट एनर्जी (Vibrant Energy) की प्रोजेक्ट कंपनी के साथ एक निवेश समझौता किया है।
इस नए प्रोजेक्ट के साथ, Nxtra डेटा केंद्रों के लिए कुल कॉन्ट्रैक्टेड रिन्यूबल एनर्जी कैपासिटी 274,000 MWh से ज्यादा हो जाएगी। कंपनी इको-फ्रेंडली डेटा सेंटर डेवलप करने में लीडर बनने के रास्ते पर है।