facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Airtel की ₹8,485 करोड़ की ब्लॉक डील, शेयर पर ब्रोकरेज का बुलिश कॉल – टारगेट ₹1,900

Airtel की प्रमोटर कंपनी Bharti Telecom ने इस बिक्री में से 12 मिलियन शेयर खरीद लिए, यानी कुल बिक्री का 24% हिस्सा अपने पास ले लिया।

Last Updated- February 18, 2025 | 7:10 PM IST
Airtel

Bharti Airtel block deal: Bharti Airtel के शेयर आज बाज़ार में चर्चा का विषय बने रहे। दरअसल, प्रमोटर ग्रुप की कंपनी Indian Continent Investment Limited (ICIL) ने 8,485 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। इस बड़ी ब्लॉक डील के बाद, Airtel के शेयरों में हलचल देखने को मिली। Airtel ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि ICIL ने 0.84% हिस्सेदारी (51.1 मिलियन शेयर) बेच दिए। हालांकि, मज़ेदार बात ये रही कि Airtel की प्रमोटर कंपनी Bharti Telecom ने इस बिक्री में से 12 मिलियन शेयर खरीद लिए, यानी कुल बिक्री का 24% हिस्सा अपने पास ले लिया।

अब इस डील से क्या बदला?

बड़े-बड़े इंटरनेशनल और घरेलू इन्वेस्टर्स को Airtel में हिस्सेदारी मिल गई, और Bharti Telecom ने अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली।

Airtel के शेयरों का हाल

ब्लॉक डील की खबर आते ही Airtel के शेयरों ने उछाल मारी और 1.1% बढ़कर 1,695 रुपये तक पहुंच गए। लेकिन बाज़ार के उतार-चढ़ाव में बाजार बंद होने तक शेयर 0.43% की गिरावट के साथ 1,668.40 रुपये ट्रेड कर रहा था।

Bharti Telecom की होल्डिंग बढ़ी

इससे पहले, नवंबर 2024 में Bharti Telecom ने ICIL से 73.1 मिलियन शेयर (1.2% हिस्सेदारी) खरीदे थे। अब इस लेन-देन के बाद, Bharti Telecom के पास Airtel में 40.47% हिस्सेदारी हो गई है।

Airtel टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर भी दमदार काम कर रही है। कंपनी ने Southeast Asia-Middle East-West Europe-6 (SMW6) केबल को चेन्नई में लैंड किया है। यह अंडरसी केबल भारत को सिंगापुर और फ्रांस (Marseille) से जोड़ेगी। यह 220 Terabit per second (TBPs) की ग्लोबल कैपेसिटी लाएगी, जिससे डेटा स्पीड और कनेक्टिविटी शानदार होगी। इस नेटवर्क का फायदा ग्लोबल बिजनेस और डेटा सेंटर सर्विसेज को मिलेगा। Airtel ने इसी 30 दिसंबर 2024 को यह केबल मुंबई में भी लैंड की थी, और इसे 2026 तक ऑपरेशनल करने की योजना है।

Airtel Business के CEO शरत सिन्हा का कहना है, “हमारी ग्लोबल कनेक्टिविटी पहले से ही 50 देशों में फैली हुई है। यह नई केबल सिस्टम हमारे नेटवर्क को और मजबूत करेगी।”

Airtel के हालिया परफॉर्मेंस की झलक

नवंबर 2024 में कंपनी ने 1.14 मिलियन मोबाइल ग्राहक गंवाए, जिससे इसका सब्सक्राइबर बेस 384 मिलियन हो गया।
Q3 FY25 में कंपनी ने 14,781 करोड़ रुपये का जबरदस्त नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के 2,442 करोड़ रुपये से बहुत ज्यादा है।

हालांकि, Indus Tower से हुए एकमुश्त लाभ को हटाने के बाद, असली प्रॉफिट 5,514 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल रेवेन्यू 19% बढ़कर 45,129 करोड़ रुपये हो गई, जबकि EBITDA 24.1% बढ़कर 24,880 करोड़ रुपये पहुंचा। EBITDA मार्जिन भी 55.1% पर मजबूत बना रहा।

Airtel के शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?

Antique Stock Broking के विश्लेषकों ने FY25-27 के लिए Airtel की कमाई के अनुमान को 2-5% तक बढ़ाया है। उनका मानना है कि अगर FY27 में टैरिफ बढ़ता है, तो कंपनी की कमाई और ज्यादा बढ़ सकती है। साथ ही, कम खर्च (Capex) से फ्री कैश फ्लो और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 25% से ऊपर जा सकता है। उन्होंने Airtel के शेयर के लिए BUY रेटिंग देते हुए इसका नया टारगेट 1,900 रुपये (पहले 1,822 रुपये) तय किया है।

First Published - February 18, 2025 | 7:05 PM IST

संबंधित पोस्ट