मंदी के डर से दुनियाभर में कई छोटी-बड़ी कंपनिया कॉस्ट कटिंग के चक्कर में कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं। इस बीच दिग्गज कंपनी एमेजॉन (Amazon) ने भी एक बार फिर से छंटनी करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। इस बार एमेजॉन अपने क्लाउड कंप्यूटिंग और ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन से कुछ एम्प्लॉइज को बाहर का रास्ता दिखाया है। कंपनी ने बुधवार को इस बात की सूचना दी।
Amazon वेब सर्विसेज के CEO एडम सेलिप्स्की और ह्यूमन रिसोर्स हेड बेथ गैलेटी ने अमेरिका, कनाडा और कोस्टा रिका में एम्प्लॉइज को ले-ऑफ से जुड़े मैसेज सेंड किए हैं।
CEO एडम सेलिप्स्की ने मैसेज में लिखा है कि उन्हें इस छंटनी को लेकर अफसोस जाहिर किया है।
‘यह हमारे ऑर्गेनाइजेशन के लिए एक कठिन दिन है,’ सेलिप्स्की ने एम्प्लॉइज को मैसेज में लिखकर कहा।
‘मार्च में हुआ था छंटनी का ऐलान’
Amazon ने मार्च 2023 में 9000 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने की घोषणा की थी। इसी के तहत अब कंपनी में छंटनी हो रही है।
बता दें कि बीते हफ्ते, एमेजॉन ने एडवरटाइजिंग यूनिट के कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। इसके साथ ही, कंपनी ने कुछ दिन पहले वीडियो गेम और ट्विच लाइवस्ट्रीमिंग यूनिट्स के कर्मचारियों को भी निकाला है।
इसके अलावा, कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट वर्कफोर्स में हायरिंग करना भी फिलहाल बंद कर दिया है।
बता दें कि एमेजॉन ने इस साल के पहले ले-ऑफ में 18000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। इस तरह ये कंपनी के 29 साल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी की गई है।