facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

सिर्फ 10 मिनट में पहुंचेगी एम्बुलेंस, Blinkit ने बढ़ाया क्विक कॉमर्स का दायरा

गुरुग्राम में Blinkit ने अपनी पहली पांच एम्बुलेंस लॉन्च की हैं।

Last Updated- January 02, 2025 | 7:34 PM IST
Blinkit

क्विक कॉमर्स कंपनी Blinkit ने गुरुवार को इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं में बड़ा कदम उठाते हुए ’10 मिनट में एम्बुलेंस’ सेवा की शुरुआत की। Blinkit के CEO अल्बिंदर ढींडसा ने इसे एक नई शुरुआत बताते हुए कहा कि इसका मकसद इमरजेंसी के वक्त लोगों को तेज़ और सस्ती चिकित्सा सुविधा देना है।

गुरुग्राम से हुई शुरुआत

गुरुग्राम में Blinkit ने अपनी पहली पांच एम्बुलेंस लॉन्च की हैं। आने वाले समय में यह सेवा और शहरों में उपलब्ध होगी। जल्द ही Blinkit ऐप पर आपको ‘BLS एम्बुलेंस’ बुक करने का विकल्प मिलेगा।

कैसी होंगी ये एम्बुलेंस?

ये एम्बुलेंस पूरी तरह हाईटेक और इमरजेंसी में मददगार हैं। इनमें मौजूद सुविधाएं हैं:

  • ऑक्सीजन सिलिंडर
  • AED (दिल की धड़कन संभालने वाला डिवाइस)
  • स्ट्रेचर
  • इमरजेंसी दवाइयां
  • मॉनिटर और सक्शन मशीन

हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक ट्रेंड ड्राइवर होंगे, ताकि इमरजेंसी में तुरंत मदद दी जा सके।

ढींडसा ने साफ किया, “हमारा मकसद मुनाफा कमाना नहीं है। हमारी प्राथमिकता है कि लोगों को सस्ती और तेज़ इमरजेंसी सेवाएं मिलें।” Blinkit अगले दो साल में इस सेवा को देश के और हिस्सों तक ले जाने की योजना बना रही है। ढींडसा ने कहा, “हर कोई एम्बुलेंस को रास्ता देने की आदत डालें। आप कभी नहीं जानते, कब आपकी ये छोटी सी कोशिश किसी की जिंदगी बचा सकती है।”

Zomato की ताकत बनी Blinkit

2021 में Zomato ने Blinkit (पहले Grofers) को खरीदा था, जिससे उसकी क्विक कॉमर्स सेवाएं और मजबूत हुईं। आज Blinkit न सिर्फ ग्रॉसरी डिलीवरी बल्कि इमरजेंसी सेवाओं में भी कदम रख चुकी है।

Zomato का प्रदर्शन भी शानदार

गुरुवार को Zomato का शेयर NSE पर ₹284.85 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के ₹276.50 से 3.02% ऊपर है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण अब ₹2,66,832 करोड़ है।

First Published - January 2, 2025 | 7:34 PM IST

संबंधित पोस्ट