अपोलो रेडियोलॉजी इंटरनैशनल (एआरआई) ने ब्रिटेन के सबसे बड़े डायग्नोस्टिक और हेल्थकेयर समाधान प्रदाता इनहेल्थ ग्रुप की रेडियोलॉजी रिपोर्टिंग इकाई का अधिग्रहण किया है। अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की इकाई और प्रमुख वैश्विक टेली रेडियोलॉजी प्रदाता एआरआई ने कहा कि यह अधिग्रहण दुनिया भर में रेडियोलॉजिस्ट की गंभीर कमी दूर करने, ब्रिटेन और दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए एआरआई की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने कहा, ‘यह सहयोग हमें एआई समेत अपनी सामूहिक विशेषज्ञता का लाभ उठाने, रेडियोलॉजिस्ट की बढ़ती कमी दूर करने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए नए मानक सृजित करने की सुविधा देगा।’
कंपनी ने कहा कि अनुमान है कि एआरआई हर साल 20 लाख से अधिक स्कैन रिपोर्ट करेगी और 24 देशों को कवर करेगी तथा 200 से ज्यादा स्वास्थ्य सेवा संगठनों को सेवा प्रदान करती रहेगी। साथ ही यह सहयोग ब्रिटेन के एनएचएस को रेडियोलॉजी रिपोर्टिंग प्रदान करने में इनहेल्थ की विशेषज्ञता और एआरआई की वैश्विक पहुंच, तकनीकी उत्कृष्टता तथा एआई संचालित समाधानों का सटीक संयोजन है।
इसके साथ ही एआरआई और इनहेल्थ का उद्देश्य ब्रिटेन में एनएचएस के भागीदारों के व्यापक नेटवर्क में रिपोर्टिंग सेवाओं का विस्तार करना, रेडियोलॉजी स्टाफिंग में महत्वपूर्ण अंतराल को दूर करना तथा रोगियों को सही तरह से वक्त पर डायग्नोसिस प्रदान करना है।