अपोलो हेल्थ एंटरप्राइज (एएचईएल) की सहायक कंपनी अपोलो हेल्थ कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार को विश्व की सबसे बड़ी निजी इक्विटी निवेशक ऐडवेंट इंटरनैशनल (ऐडवेंट) से 2,475 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए बाध्यकारी समझौता किया।
लेनदेन में अपोलो हेल्थ कंपनी की दो इकाइयों का विलय भी होगा। इसमें इसकी थोक फार्मा वितरण इकाई केईमेड प्राइवेट लिमिटेड और ऑनलाइन हेल्थ कारोबार अपोलो 24/7 शामिल है। विलय अगले 24 से 30 महीनों में चरणबद्ध तरीके से होगा।
संयुक्त इकाई को अगले तीन वर्षों में 7 से 8 फीसदी एबिटा के साथ 25 हजार करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है, जो अभी करीब 13,600 करोड़ रुपये और 1.5 फीसदी है। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी कृष्णन अखिलेश्वरन ने कहा, यह अब एक एकीकृत कंपनी होगी, जिसके पास सभी फार्मेसी वितरण होंगे।