Apple Inc ने भारत में कई रिटेल स्टोर्स में जॉब के लिए वैकेंसी निकाली है। Apple भारत में कई रिटेल स्टोर्स में काम करने के लिए वर्कर्स की भर्ती कर रहा है। वर्कर्स के अलावा कंपनी ने देश में दूसरे पदों पर भर्ती की योजना भी बनाई है। ब्लूमबर्ग ने फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले जानकारी देते हुए कहा है कि Apple भारत में और अधिक स्टोर्स खोलने की योजना पर काम कर रहा है।
जॉब्स को लेकर ये जानकारी Apple की आधिकारिक वेबसाइट के करियर पेज पर भी मौजूद है। भारत में वर्कर्स के लिए कई पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें बिजनेस एक्सपर्ट, जीनियस, ऑपरेशन एक्सपर्ट और टेक्निकल स्पेशलिस्ट शामिल हैं। Apple की वेबसाइट पर इस समय भारत में कई खाली पदों के बारे में भी जानकारी दी गई है।
किन शहरों में मिल सकती है नौकरी
कंपनी की ऑफिशियल बेवसाइट पर शनिवार को मुंबई और नई दिल्ली जैसे शहरों के लिए कुछ रिटेल जॉब्स की जानकारी दी गई है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कंपनी की, भारत में रिटेल स्टोर शुरू करने की योजना है।
इससे पहले, Apple Inc ने कंपनी विविधता लाने की रणनीति के तहत भारत में उत्पादन शुरू करने की योजना का ऐलान किया था। इसके तहत वह भारत में अपनी नई आईफोन 14 (iPhone 14) सीरीज के कुछ मॉडल्स का उत्पादन शुरू करने जा रही है।
Foxconn unit चेन्नई में बीते साल सितंबर से ही भारतीय बाजार के लिए iPhone 14 series के स्मार्टफोन्स की असेंबलिंग शुरू कर चुकी है।