facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Apple Saket store opens: खत्म हुआ इंतजार, दिल्ली में खुला Apple स्टोर

साकेत के मॉल में Apple ने देश में दूसरा स्टोर खोला है, Tim Cook दिल्ली में अपने स्वागत से हुए बेहद खुश

Last Updated- April 20, 2023 | 11:08 PM IST
Apple Saket Store
PTI

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने के बाद iPhone निर्माता कंपनी Apple ने गुरुवार को नई दिल्ली के साकेत (Saket) में अपना दूसरा मुख्य आउटलेट खोला। कंपनी के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) टिम कुक (Tim Cook) ने इस रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया। भारत में Apple store का उद्घाटन कंपनी की 25वीं वर्षगांठ के साथ हुआ है।

गुरुवार सुबह दिल्ली के एक मॉल सेलेक्ट सिटीवॉक (Select Citywalk) में Apple के भारत में दूसरे रिटेल स्टोर के उद्घाटन को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। कुक ने इस स्टोर में ग्राहकों का स्वागत किया और यहां तक कि स्टोर के दरवाजे सुबह 10 बजे खुलने से पहले ही प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी लीं।

62 वर्षीय कुक ने स्टोर के लॉन्च के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘दिल्ली ने कितने असाधारण तरीके से स्वागत किया, धन्यवाद! हम अपने नए स्टोर, Apple Saket में अपने ग्राहकों का स्वागत करके बेहद खुश हैं।’

Apple को पसंद करने वालों की भीड़ यहां सुबह 6 बजे ही लगनी शुरू हो गई थी। कुछ अपने Apple प्रोडक्ट्स को अपग्रेड करना चाहते थे जबकि अधिकांश लोग कंपनी के CEO से मिलना और बधाई देना चाहते थे। वहीं कुछ लोग स्टोर का अनुभव करना चाहते थे।

यहां मौजूद 30 वर्षीय आयुष कुक को अपना बेशकीमती संग्रह दिखाना चाहते थे और इस पर संभवतः उनका ऑटोग्राफ चाहते थे जिसमें 1999 में लॉन्च किया गया वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ Apple का पहला लैपटॉप, आईबुक जी 3 क्लैमशेल, आईफोन 2जी के नाम से पहचाने जाने वाला मूल आईफोन और एक ऐपल वॉच सीरीज 0 शामिल है जो पहली जेनरेशन का वियरेबल उत्पाद है और 2011 में कंपनी की कमान संभालने के बाद कुक ने इसी Apple गैजेट की सबसे पहले घोषणआ की थी।

पंजाब के रहने वाले दिलजोत सिंह भाग्यशाली रहे क्योंकि उन्होंने कुक से अपने आईपैड पर ऑटोग्राफ लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता था।’

साकेत में Apple का स्टोर 8,400 वर्गफुट के मुंबई स्टोर के आकार का लगभग आधा है और इस स्टोर में खुदरा टीम के 70 जिनमें से करीब 50 प्रतिशत महिलाएं ही हैं। इस टीम के लोगों का ताल्लुक भारत के 18 विभिन्न राज्यों से है और वे सामूहिक रूप से 15 से अधिक भाषाएं बोलते हैं।

अपने छोटे आकार के बावजूद साकेत स्टोर किसी भी अन्य Apple स्टोर की तरह ही सभी अपेक्षित सेवाएं देता है। इस स्टोर का सामने का हिस्सा थोड़ा घुमावदार है। यहां Apple प्रोडक्ट्स और एसेसरीज को दिखाने के लिए सफेद ओक टेबल के साथ-साथ एक फीचर वॉल भी विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है।

एक Apple पिकअप स्टेशन है। Apple पिकअप खरीदारों को ऑनलाइन ऑर्डर करने और सुविधाजनक समय पर अपने उपकरणों को स्टोर से लेने की सुविधा भी देता है। हैंड्स-ऑन तकनीकी और हार्डवेयर मदद के लिए, लोगों को ‘जीनियस’ की मदद पाने के लिए जीनियस बार में रिजर्वेशन कराना पड़ सकता है।

प्रतिभाशाली कलाकारों और सृजनात्मक प्रतिभा वाले कर्मचारियों की एक टीम, Apple क्रिएटिव्स के नेतृत्व में ‘टुडे एट ऐपल’ सत्र काफी हिट रहा। उनका कहना है कि अगले कुछ हफ्तों के लिए उनके सत्र पहले ही पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।

First Published - April 20, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट