योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अब बीमा सेक्टर में भी कदम रख चुकी है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने मैग्मा जनरल इंश्योरेंस (Magma General Insurance) में बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली है।
इस अधिग्रहण के बाद, पतंजलि आयुर्वेद मैग्मा जनरल इंश्योरेंस की प्रमोटर कंपनी बन जाएगी। यह डील पतंजलि के बिजनेस पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी, जो अभी तक मुख्य रूप से हेल्थकेयर और फूड प्रोडक्ट्स तक सीमित था।
पतंजलि के अलावा SR फाउंडेशन, RITI फाउंडेशन, RR फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन ने भी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी खरीदी है।
Magma General Insurance में हिस्सेदारी बेचने वालों में Senoti Properties प्रमुख नाम है, जो अदार पूनावाला और Rising Sun Holdings की जॉइंट वेंचर कंपनी है। सौदे से पहले Senoti Properties की कंपनी में 74.5% हिस्सेदारी थी।
इसके अलावा, Celica Developers, Jaguar Advisory Services, केकी मिस्त्री, Atul DP Family Trust, Shahi Sterling Exports और QRG Investments and Holdings ने भी अपनी हिस्सेदारी बेची है।
इस डील के बाद Magma General Insurance को पतंजलि आयुर्वेद के मजबूत ग्राहक आधार का लाभ मिल सकता है, जिससे उसे नए उपभोक्ता जोड़ने में मदद मिलेगी।
योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अब जनरल इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने जा रही है। इस सेक्टर में पहले से ही LIC, HDFC लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ और SBI लाइफ जैसी बड़ी कंपनियां मौजूद हैं। पतंजलि का यह कदम प्रतिस्पर्धा को और तेज कर सकता है। कंपनी पहले से ही एफएमसीजी, आयुर्वेद और हेल्थकेयर सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ रखती है, और अब इंश्योरेंस मार्केट में भी एंट्री कर रही है।