ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी Bajaj Auto इलेक्ट्रिक बाइक सेक्टर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है। इसी के चलते कंपनी ने ने इलेक्ट्रिक बाइक-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूलू बाइक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बजाज समूह की ऑटो कंपनी की तरफ से गुरुवार 22 फरवरी को मिली जानकारी के अनुसार, यूलू बाइक्स में बजाज ने 45.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है।
करीब 45 करोड़ के इस नए निवेश के बाद अब यूलू बाइक्स में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी बढ़कर 18.8 फीसदी हो गई है। बता दें, देश में EV को बढ़ावा देने के लिए बजाज ऑटो ने करीब पांच साल पहले 2019 में यूलू में करीब 66 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था।
शेयरों में तेजी
बजाज ऑटो के शेयरों का रुख करें को गुरुवार को 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ 8505.30 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल यह करीब 27 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो दिसंबर 2023 में बजाज ऑटो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37 फीसदी उछलकर 2042 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पिछले साल 27 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 3,625.05 रुपये पर था। इस लेवल से एक साल में यह करीब 139 फीसदी उछलकर 19 फरवरी 2024 को 8,650.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है।