Bajaj Auto Q3 Result: बजाज ऑटो ने मंगलवार को अपनी तीसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में उम्मीद से कम मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की। इसका मुख्य कारण मोटरसाइकिल और तीन-पहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में गिरावट रही, साथ ही मुनाफे को कम करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में बढ़ोतरी ने भी असर डाला।
पल्सर मोटरसाइकिल बनाने वाली इस कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 2,109 करोड़ रुपये (लगभग 244 मिलियन डॉलर) का मुनाफा दर्ज किया। हालांकि, यह विश्लेषकों की उम्मीदों से कम था, जो 2,163 करोड़ रुपये मुनाफा होने की उम्मीद कर रहे थे। यह आंकड़ा LSEG द्वारा संकलित डेटा के अनुसार है। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मे 2,033 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
अगर बात कंपनी के कुल राजस्व की करें तो यह 13,169 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 12,165 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि उसने तीसरी तिमाही में कुल 12,24,472 यूनिट की बिक्री की, जो पिछले साल की समान तिमाही में 12,00,997 यूनिट की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है। घरेलू बाजार में बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 7,07,105 यूनिट रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 7,78,281 यूनिट था। हालांकि, निर्यात में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो बढ़कर 5,17,367 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह संख्या 4,22,716 यूनिट थी।
कंपनी ने कहा कि उसके पास मजबूत बैलेंस शीट है, जिसमें 15,001 करोड़ रुपये से अधिक का अधिशेष धन है, इसके साथ ही उसने वित्तीय सहायक कंपनी में लगभग Rs 1,600 करोड़ का पूंजी निवेश किया है और अब तक इस वर्ष में Rs 450 करोड़ का पूंजीगत व्यय (Capex) किया है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,421.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।