facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

नीदरलैंड की इस कंपनी में बजाज ऑटो करेगी ₹1,364 करोड़ का निवेश, निवेशक शेयरों पर रखें नजर

कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया।

Last Updated- February 21, 2025 | 7:44 PM IST
Bajaj
फोटो क्रेडिट: Bajaj Auto

बजाज ऑटो लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स BV, नीदरलैंड (BAIH BV) में 150 मिलियन यूरो (लगभग 1,364 करोड़ रुपए) तक के निवेश को मंजूरी दी है। इस निवेश के माध्यम से BAIH BV की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया।

इस निवेश को इक्विटी कैपिटल, प्रेफरेंस कैपिटल, लोन – कन्वर्टिबल या नॉन-कन्वर्टिबल किसी भी रूप में किया जा सकता है, जो समय के साथ तय किया जाएगा। यह निवेश एक या एक से अधिक चरणों में किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, मार्च 31, 2026 तक जरूरत के अनुसार यह पूंजी डाली जाएगी।

बता दें कि BAIH BV, बजाज ऑटो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और यह निवेश के व्यवसाय में काम करती है।

कंपनी ने कहा, “यह अतिरिक्त पूंजी  BAIH BV की निवेश आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।” इसके अलावा, यह भी स्पष्ट किया कि विदेशी सब्सिडियरी में अतिरिक्त निवेश के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से आवश्यक मंजूरी ले ली गई है।

संभावित निवेश: KTM AG से जुड़ा मामला?

हालांकि बजाज ऑटो ने यह नहीं बताया कि यह निवेश किन अवसरों के लिए किया जा रहा है, लेकिन यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब कंपनी को ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता KTM AG में हिस्सेदारी बढ़ाने की संभावनाओं से जोड़ा जा रहा है।

KTM AG इस समय न्यायिक पुनर्गठन (Judicial Restructuring) की प्रक्रिया से गुजर रही है, और माना जा रहा है कि बजाज ऑटो इसमें वित्तीय सहयोग देकर इसे उबारने की योजना बना सकती है। बजाज ऑटो के डच सब्सिडियरी BAIH BV के पास Pierer Bajaj AG (PBAG), Austria में 49.9% हिस्सेदारी है। PBAG में बाकी हिस्सेदारी Pierer Industrie AG के पास है। PBAG की 75% हिस्सेदारी Pierer Mobility AG (PMAG) में है, जो KTM AG की होल्डिंग कंपनी है।

बजाज ऑटो सिर्फ KTM का इक्विटी भागीदार नहीं है, बल्कि यह उसका रणनीतिक सहयोगी भी है। बजाज ऑटो, KTM के लिए 400cc से कम क्षमता वाले मोटरसाइकिल डेवलप करता है और बनाता है। भारत में KTM ब्रांड का कारोबार बजाज ऑटो द्वारा प्रबंधित किया जाता है, जबकि निर्यात कारोबार ज्यादातर KTM AG और आंशिक रूप से बजाज ऑटो संभालता है।

पिछले साल, KTM ने स्पष्ट किया था कि उसके होल्डिंग ग्रुप Pierer Mobility AG के न्यायिक पुनर्गठन का बजाज ऑटो के साथ सह-विकसित प्रोडक्ट्स के भारतीय बाजार या चुनिंदा निर्यात बाजारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

First Published - February 21, 2025 | 7:44 PM IST

संबंधित पोस्ट