Bajaj Finance Q2 results: ऋण देने वाली गैर-बैंक कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Profit) ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान आकर दिया। 30 सितंबर, 2023-24 को समाप्त तिमाही में बजाज फाइनेंस फाइनेंस का मुनाफ उम्मीद से कम रहा।
मुनाफा उम्मीद से मामूली रूप से कम
बजाज फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 3,551 करोड़ रुपये पर पंहुच गया। इसमें सालाना आधार पर 28 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,780.65 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
हालांकि, खराब ऋण (Bad Loans) बढ़ने के कारण कंपनी का मुनाफा उम्मीद से मामूली रूप से कम रहा।
बजाज फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम में इजाफा
बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को बीएसई फाईलिंग में बताया कि कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी ब्याज से आय (NII) वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 8,845 करोड़ ररुपये हो गई। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 7,002 करोड़ रुपये थी।
कंसोलिडेट आंकड़ों में ऋणदाता की सहायक कंपनियों, बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing) और बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज (Bajaj Financial) के कारोबार भी शामिल हैं।
इसके अलावा सितंबर तिमाही में ऋण घाटा और प्रावधान सालाना आधार पर लगभग 47 प्रतिशत बढ़कर 10.77 अरब रुपये हो गया, जो एक साल पहले 7.34 अरब रुपये था। वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में यह 9.95 अरब रुपये था।
पर्सनल फाइनेंस ऋण श्रेणियों में बढ़ रहा जोखिम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उभरते तनाव के संकेतों के लिए तेजी से पर्सनल फाइनेंस ऋण श्रेणियों के बारे में ऋण देने वाली कंपनियों और बैंकों को आगाह किया है। रिजर्व बैंक ने साथ ही उनसे मजबूत जोखिम प्रबंधन प्रथाओं को अपनाने का आग्रह कर रहा है।
कंपनी के एनपीए में गिरावट
कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग एसेट (Bajaj Finance NPA) रेश्यो सितंबर के अंत में घटकर 0.91 प्रतिशत हो गया, जो कि जून के अंत में 0.87 प्रतिशत था।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगातार चौथी नीति बैठक में अपनी प्रमुख उधार दर स्थिर रखने के बावजूद तिमाही के दौरान ऋण की मांग मजबूत रही। केंद्रीय बैंक ने मई 2022 से ब्याज दरों में 250 आधार अंकों या 2.5 प्रतिशत का इजाफा किया है।
नई ऋण बुकिंग सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़ी
बजाज फाइनेंस ने इस महीने की शुरुआत में एक अपडेट में बताया कि इस तिमाही में उसकी नई ऋण बुकिंग सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि उसकी जमा बुक में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने बीती तिमाही के दौरान 35.8 लाख नए ग्राहक जोड़े।
इस बीच मंगलवार को बीएसई पर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share) का शेयर 0.73 प्रतिशत चढ़कर 8,091.35 रुपये पर बंद हुआ।