facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Bajaj Auto फाइनैंस इकाई में लगाएगी 3,000 करोड़ रुपये, बढ़ेगा कारोबार

बजाज ऑटो क्रेडिट बजाज ऑटो के पूर्ण स्वामित्व वाली फाइनैंस कंपनी है। इसके जरिये उन ग्राहकों को कर्ज दिया जाएगा, जो बजाज ऑटो के दोपहिया और तिपहिया वाहन खरीदने पहुंचेंगे।

Last Updated- March 24, 2024 | 11:14 PM IST
Bajaj Auto Q4 results

दोपहिया और तिपहिया बाजार की प्रमुख देसी कंपनी बजाज ऑटो अपने पूर्ण स्वामित्व वाली फाइनैंस इकाई बजाज ऑटो क्रेडिट लिमिटेड का विस्तार कर रही है। कंपनी अगले दो वित्त वर्षों में इस इकाई के लिए 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी।

बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा कि बजाज ऑटो क्रेडिट ने व्यावसायिक तौर पर कामकाज शुरू कर दिया है और अब इसका विस्तार किया जाएगा। बजाज समूह के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के लोगो से पर्दा हटाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘निवेश 3,000 करोड़ रुपये से अ​धिक का होगा।’

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने हाल ही में कहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक से पिछले साल अगस्त में लाइसेंस मिलने के बाद बजाज ऑटो क्रेडिट ने 1 जनवरी, 2024 से कामकाज शुरू कर दिया है। क्रिसिल के अनुसार 31 जनवरी, 2024 तक कंपनी 103 करोड़ रुपये की संपत्तियां संभाल रही थी। उसकी नेटवर्थ 78 करोड़ रुपये थी और 151 करोड़ रुपये का कर्ज था।

क्रिसिल ने कहा कि कंपनी को प्रवर्तक कंपनी बजाज ऑटो से 145 करोड़ रुपये की इ​क्विटी पूंजी मिली है और वित्त वर्ष 2025 तथा 2026 में उसे 3,300 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है।

क्रिसिल ने कहा, ‘कंपनी के दोपहिया और तिपहिया की खरीद के लिए कर्ज देने का काम बजाज ऑटो क्रेडिट करेगी और सभी नए कर्ज बजाज ऑटो क्रेडिट ही चरणबद्ध तरीके से देती रहेगी। बजाज फाइनैंस ने बजाज ऑटो के कारखानों में बनी जिन गाड़ियों के लिए पहले ही कर्ज दे दिया है, उसे स्वत: ही नई कंपनी में लाया जा रहा है। यह सारा काम जून, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।’

बजाज ऑटो क्रेडिट बजाज ऑटो के पूर्ण स्वामित्व वाली फाइनैंस कंपनी है। इसके जरिये उन ग्राहकों को कर्ज दिया जाएगा, जो बजाज ऑटो के दोपहिया और तिपहिया वाहन खरीदने पहुंचेंगे। अभी तक यह काम बजाज फाइनैंस ही करती थी।

समूह की दो इकाइयों बजाज फाइनैंस और बजाज हाउसिंग फाइनैंस को भारतीय रिजर्व बैंक ने ऊपरी श्रेणी की एनबीएफसी बताया है। इस श्रेणी में आने वाली कंपनियों को एनबीएफसी के लिए नियम संशो​धित किए जाने के तीन साल के अंदर सूचीबद्ध होना ही पड़ेगा। नए नियम 1 अटूबर, 2022 से लागू हुए हैं।

बजाज फाइनैंस पहले से ही सूचीबद्ध है मगर बजाज हाउसिंग फाइनैंस अभी स्टॉक एक्सचेंजों में नहीं है। बजाज समूह ने अपनी हाउसिंग फाइनैंस इकाई को सूचीबद्ध नहीं कराने की छूट मांगी है।

क्रिसिल ने बजाज ऑटो क्रेडिट को क्रिसिल एएए/​स्थिर/क्रिसिल ए1+ रेटिंग दी है। क्रिसिल ने रेटिंग को वाजिब ठहराते हुए कहा, ‘रेटिंग देते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि कंपनी को बजाज ऑटो से भरपूर सहारा मिलेगा और बजाज ऑटो के लिए इसकी बहुत अहमियत भी है। साथ ही अनुभवी प्रबंधन टीम और पर्याप्त पूंजी को देखते हुए मजबूत रेटिंग दी गई है।’

बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 2024 के शुरुआती 11 महीनों में देश के भीतर 20,67,581 दोपहिया वाहन बेच दिए, जो पिछले साल की समान अव​धि की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा हैं। इस दौरान कंपनी ने 4,26,746 तिपहिया वाहन भी बेचे, जो पिछले साल की समान अव​धि से करीब 60 फीसदी अ​धिक हैं। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी तक उसने कुल 25,94,300 दोपहिया और तिपहिया बेचे, जो पिछले साल की समान अव​धि की तुलना में 30 फीसदी अ​धिक हैं।

First Published - March 24, 2024 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट