बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अब तक के सबसे बड़े डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड Q4 यानी चौथी तिमाही के नतीजों के साथ घोषित किया गया है। कंपनी ने बताया कि उसने हर ₹2 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹8.35 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। प्रतिशत के हिसाब से बात करें तो यह 417.5% का डिविडेंड है। यह डिविडेंड बैंक के शेयर स्प्लिट के बाद अब तक का सबसे ज़्यादा डिविडेंड होगा।
बैंक ने कहा है कि यह डिविडेंड अभी रेकमंडेशन के तौर पर है और इसे 29वीं सालाना आम बैठक (AGM) में मंजूरी दी जाएगी। AGM के बाद ही डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
Also Read | Tata Group Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 22% रिटर्न का अनुमान; रेखा झुनझुनवाला का भी है भरोसा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। 6 जून 2025 को जो निवेशक बैंक के शेयर अपने पास रखेंगे, उन्हें ही यह डिविडेंड मिलेगा। यानी अगर आपने बैंक के शेयर 6 जून तक खरीदे हैं और वो आपके डीमैट खाते में हैं, तो आप इस डिविडेंड के हकदार होंगे।
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च 2025) में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 3.3% बढ़कर ₹5048 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक ने ₹4886 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था।