facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Bhavish Aggarwal की Krutrim ने AI में बढ़ाया कदम, DeepSeek R1 को भारत में किया लॉन्च

Bhavish Aggarwal ने कहा कि Krutrim के AI मॉडल्स को ओपन-सोर्स करने से पूरे भारतीय AI कम्युनिटी को फायदा होगा और एक वर्ल्ड-क्लास इंडियन AI इकोसिस्टम बनाने में मदद मिलेगी।

Last Updated- February 12, 2025 | 7:29 AM IST
Bhavish Aggarwal
ओला के फाउंडर Bhavish Aggarwal (फाइल फोटो)

ओला के फाउंडर Bhavish Aggarwal ने मंगलवार को कहा कि DeepSeek के ओपन सोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का उपयोग किया जा सकता है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस चीनी कंपनी के AI मॉडल के उपयोग को लेकर बहस जारी है।

अग्रवाल ने बताया कि ओला का AI प्लेटफॉर्म ‘Krutrim’, जिसे भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है, DeepSeek के लेटेस्ट फाउंडेशन मॉडल R1 671B को भारत में Nvidia H100s ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) पर डिप्लॉय कर रहा है।

भविष अग्रवाल ने एक एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट में कहा, “भारत में हमें DeepSeek ऐप को लेकर सतर्क रहना चाहिए, लेकिन अगर इसका ओपन सोर्स मॉडल सुरक्षित रूप से भारतीय सर्वर्स पर डिप्लॉय किया जाए, तो हम AI विकास में आगे बढ़ सकते हैं।”

यह भी पढ़ें: वेंस ने एआई के ‘अत्यधिक विनियमन’ का विरोध किया

अग्रवाल ने कहा कि फरवरी महीने में भारतीय डेवलपर्स के लिए फाउंडेशन मॉडल सिर्फ 1 रुपये प्रति मिलियन टोकन की कीमत पर उपलब्ध होगा। तुलना करें तो Krutrim का Llama-3-8B-Instruct करीब ₹16.60 प्रति मिलियन टोकन, Google का Gemma-27B करीब ₹66.40 प्रति मिलियन टोकन और Hugging Face का M4/idefics2-8B करीब ₹16.60 प्रति मिलियन टोकन में मिलता है। इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में अग्रवाल ने ऐलान किया था कि Krutrim 2024 में किए गए अपने काम को ओपन सोर्स करेगा।

ओला फाउंडर Bhavish Aggarwal ने कहा कि Krutrim का फोकस भारतीय भाषाओं, डेटा स्कारसिटी और कल्चरल कॉन्टेक्स्ट को बेहतर बनाने पर है। उन्होंने बताया कि कंपनी मार्च तक Nvidia के GB200 GPUs को डिप्लॉय करेगी और साल के अंत तक इसे भारत का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर बनाने की योजना है।

अग्रवाल ने यह भी माना कि अभी भारतीय AI ग्लोबल बेंचमार्क्स से काफी पीछे है, लेकिन बीते एक साल में अच्छा प्रोग्रेस हुआ है। उन्होंने कहा कि Krutrim के AI मॉडल्स को ओपन-सोर्स करने से पूरे भारतीय AI कम्युनिटी को फायदा होगा और एक वर्ल्ड-क्लास इंडियन AI इकोसिस्टम बनाने में मदद मिलेगी।

अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई Krutrim, जिसका संस्कृत में मतलब “कृत्रिम” होता है, ने जनवरी 2024 में दावा किया था कि उसने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर लिया है। यूनिकॉर्न उन स्टार्टअप्स को कहा जाता है जिनकी वैल्यू 1 अरब डॉलर या उससे ज्यादा होती है।

यह कंपनी Bhavish Aggarwal और Krishnamurthy Venugopala Tenneti ने शुरू की थी। टेनेटी ANI टेक्नोलॉजीज के बोर्ड मेंबर हैं, जो Ola और Ola Electric की मालिक है।

अब तक, Krutrim ने अपने दो लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स लॉन्च किए हैं – Krutrim 1 और Krutrim 2।

First Published - February 12, 2025 | 7:29 AM IST

संबंधित पोस्ट