जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी आरई) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को बुधवार को पहले दिन करीब 2,300 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां मिलीं। ओएफएस को संस्थागत निवेशकों से 5.8 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले, जबकि 11.9 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई थी।
स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों से पता चलता है कि ज्यादातर बोलियां 395 रुपये की कीमत पर आईं। अन्य 1.19 करोड़ शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं जिनकी बिक्री गुरुवार को होगी। जीआईसी आरई का शेयर सेकंडरी बाजार के कारोबार में 5.6 प्रतिशत गिरकर 398 रुपये पर बंद हुआ।
ओएफएस के जरिये सरकार 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी घटा रही है। हालांकि, उसे 3.4 प्रतिशत से कम विनिवेश पर ही सब्र करना पड़ेगा। केंद्र को 25 प्रतिशत न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता की शर्त पूरी करने के लिए भविष्य में अपनी अन्य 7.4 प्रतिशत हिस्सेदारी घटानी होगी।
जून 2024 को समाप्त तिमाही तक, इस बीमा कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 85.78 प्रतिशत थी। देश की सबसे बड़ी पुनर्बीमा कंपनी जीआईसी आरई का शेयर पिछले एक साल में 75 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। कंपनी की वैल्यू इस समय 69,825 करोड़ रुपये है।
जीआईसी आरई विनिवेश से प्राप्त रकम का इस्तेमाल विविध कैपिटल रिसीप्ट अकाउंट में करेगी। केंद्र चालू वित्त वर्ष के दौरान इस विकल्प के जरिये 50,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। दीपम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जीआईसी की शेयर बिक्री से पहले कुल प्राप्तियां 815 करोड़ रुपये थीं।
इकोस मोबिलिटी 17 प्रतिशत से अधिक पर सूचीबद्ध हुआ
ड्राइवर-चालित परिवहन समाधान प्रदाता इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (ईसीओएस) का शेयर निर्गम मूल्य 334 रुपये से 17 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 17.15 प्रतिशत उछाल के साथ 391.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 36.52 प्रतिशत बढ़कर 456 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर शेयर ने 16.76 प्रतिशत की उछाल के साथ 390 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,540.70 करोड़ रुपये रहा। इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के निर्गम को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 64.18 गुना आवेदन मिले थे।
क्रॉस लिमिटेड ने तय किया कीमत दायरा
वाहन कलपुर्जा विनिर्माता क्रॉस लिमिटेड के 500 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 228-240 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि आईपीओ 9 सितंबर को खुलकर 11 सितंबर को बंद होगा जबकि एंकर निवेशक छह सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।