ब्लू स्टार (Blue Star) ने तीन साल में अपना निर्यात दोगुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, क्योंकि कंपनी अपनी अंतराष्ट्रीय मौजूदगी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा कि कंपनी का निर्यात मौजूदा समय में करीब 800 करोड़ रुपये है और तीन साल के अंदर इसे दोगुना किया जाएगा।
त्यागराजन के अनुसार, कंपनी अपनी अंतरराष्ट्रीय पैठ बढ़ा रही है। उन्होंने कहा, ‘हम शुरू में सिर्फ मध्य पूर्व तक सीमित थे। इस साल हमने अमेरिका, जापान और यूरोप में अपने कार्यालय खोले हैं। इसलिए हम इन बाजारों में प्रवेश करना चाहेंगे।’
उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप में AC बाजार भारत की तुलना में काफी बड़ा है। इस साल कंपनी को बेंगलूरु मेट्रो से 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का एक बड़ा ठेका मिला है।